मोदी-वार से बौखलाए तो राज्य सभा से उठकर भाग गए कांग्रेसी सांसद, मनमोहन सिंह भी उठकर भागे: पढ़ें

congress-members-run-away-from-rajya-sabha-as-pm-modi-blasted
congress-members-run-away-from-rajya-sabha-as-pm-modi-blasted
New Delhi, 8 Feb: आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्य सभा में फिर से बल्लेबाजी की लेकिन कांग्रेसी जब मोदी से छक्के पर छक्के लगाने शुरू किये तो कांग्रेसी उठकर भाग गए, उनके साथ पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी भाग गए। 

आपको याद होगा कि पिछले सीजन में मनमोहन सिंह ने नोटबंदी के फैसले को संगठित लूट बताया था, उन्होंने मोदी सरकार को जमकर खरी खोटी सुनाई थी, आज मोदी की बारी थी, मोदी ने कहा कि मनमोहन सिंह पिछले 10 साल से प्रधानमंत्री थे, इसके अलावा वे 30 साल से वे वित्त मंत्रालय में ऊंचे पद पर बैठे हैं, उसके बाद भी देश में इतने सारे घोटाले हुए, लेकिन मनमोहन सिंह के ऊपर एक भी दाग नहीं लगा। इसके बाद मोदी ने कहा - बाथरूम में रेनकोट पहनकर नहाना तो कोई डॉ मनमोहन सिंह से सीखे। 

मोदी के इतना कहते ही सभी कांग्रेसी उठकर भाग गए, इससे पहले भी उन्होंने कई बार हंगामा किया, बात दरअसल यह थी कि कल लोकसभा में मोदी ने कांग्रेस की जमकर धुनाई की थी, कांग्रेसी आज पहले से ही डरे हुए थे और भागने का बहाना ढूंढ रहे थे, जैसे ही मोदी ने मनमोहन सिंह की ऐसी तैसी शुरू की, वैसे ही कांग्रेसी उठकर भाग गए। 

कांग्रेसियों को भागने देखकर मोदी गुस्सा हो गए, उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह इतने पद पर होने का बावजूद भी नोटबंदी को संगठित लूट और ब्लंडर बताया था, जब ये ऐसी बातें कर सकते हैं तो इन्हें सुनने की भी हिम्मत होनी चाहिए, कब तक ये भागते रहेंगे, पराजय स्वीकार करना भी आना चाहिए। इसके बाद मोदी ने बिना कांग्रेस के ही अपना भाषण दिया। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Post A Comment:

0 comments: