रायबरेली में बोले अमित शाह: एक परिवार को आपने 60 साल वोट दिया, कुछ नहीं मिला, इस बार BJP को दो

bjp-president-amit-shah-raebareli-rally-in-hindi
bjp-president-amit-shah-raebareli-rally-in-hindi

Raebareli, 12 Feb: भारतीय जनता पार्टी अमित शाह ने कल सोनिया गाँधी और कांग्रेस के गढ़ रायबरेली में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी को वोट देने की अपील की, उन्होंने कहा कि पिछली बार आपने हमें वोट नहीं दिया था, कांग्रेस को वोट दिया था, अब तक आप लोग एक ही परिवार की सेवा करते आये हैं, एक ही परिवार को वोट करते आये हैं उसके बाद भी रायबरेली का विकास नहीं हुआ इसलिए इस बार आप बीजेपी को वोट दें और नरेन्द्र मोदी को उत्तर प्रदेश का विकास करने का मौका दें।

अमति शाह ने कहा कि अभी अभी यहाँ के दो शहजादों ने गठबंधन किया है और कहते हैं 'काम बोलता है' लेकिन जब मैं आपसे पूछता हूँ तो पता चलता है कि ना बिजली आती है, ना पीने के लिए पानी है, ना किसानों के लिए पानी है, ना अच्छे स्कूल हैं, ना अस्प्ताल हैं, ना कानून व्यवस्था है और ना ही विकास हुआ है उसके बावजूद भी ये कहते हैं 'काम बोलता है'।

अमित शाह ने कहा कि ऐसा नहीं है कि इन्होने कोई काम नहीं किया, इन्होने कुछ तो काम किया है, इन्होने उत्तर प्रदेश को हत्या, बलात्कार और लूट में नंबर वन बना दिया, यहाँ पर कोई कानून व्यवस्था नहीं है, भू माफियाओं और खनन माफियाओं का राज चलता है।

उन्होंने रायबरेली की जनता से अपील करते हुए कहा कि इस बार यहाँ से समाजवादी पार्टी की सरकार को उखाड़कर फेंक दीजिये और नरेन्द्र मोदी को उत्तर प्रदेश का विकास करने का मौका दीजिये क्योंकि आपने केंद्र सरकार में मोदी को जीतकर एक इंजन तो दे दिया है लेकिन उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनाकर दूसरा इंजन भी दे दीजिये और परिवारवाद की राजनीति को समाप्त कर दीजिये। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Uttar Pradesh

Post A Comment:

0 comments: