रायबरेली में अमित शाह को कांग्रेसियों ने दिखाए काले झंडे तो खुश हो गए अमित शाह, और बोले..

amit-shah-shown-black-flag-in-raebareli-by-congress-workers
amit-shah-shown-black-flag-in-raebareli-by-congress-workers
Raebareli, 12 Feb: भारतीय जनता पार्टी अमित शाह ने कल सोनिया गाँधी और कांग्रेस के गढ़ रायबरेली में चुनावी रैली को संबोधित किया, जैसे ही अमित शाह मंच पर बोलने के लिए खड़े हुए वहां पहले से मौजूद कुछ कांग्रेस अमित शाह मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे, कई लोग काले झंडे दिखाने लगे, उन्हें देखकर अमित शाह खुश हो गए।

अमित शाह समझ गए कि यहाँ पर बीजेपी की आंधी देखकर कांग्रेसी बौखलाए हुए हैं, चूंकि यह सोनिया गाँधी का गढ़ है इसलिए कांग्रेस को हार कर डर है, इसलिए अमित शाह को उनपर गुस्सा नहीं आया और उन्होने मीडिया वालों से कहा - ज़रा इनपर भी फोकस मार दो, इन बेचारों का काम भी बन जाए ताकि ये अपने आकाओं को दिखा सकें।

इसके बाद मीडिया ने उनपर फोकस मारा और पुलिस ने उन्हें बाहर कर दिया, किसी ने उनपर गुस्सा नहीं किया क्योंकि अमित शाह को उनपर हंसी आ रही थी।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Uttar Pradesh

Post A Comment:

0 comments: