हम UP में गाय, बैल, भैंस के खून की नदियाँ नहीं बल्कि घी-दूध की नदियाँ बहाना चाहते हैं: अमित शाह

Allahabad Soranv news. Amit Shah in Soranv, Dr Januma Saroj Soranv
amit-shah-in-soraanv-allahabad
Allahabad, 21 Feb: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ इलाहाबाद के  सोरांव में एक रैली को संबोधित किया, इस सीट पर डॉ जमुना सरोज बीजेपी और अपना दल के संयुक्त प्रत्याशी हैं और अमित शाह उनके लिए वोट मांगने पहुंचे थे। 

अमित शाह ने यहाँ भी दोहराया कि उत्तर प्रदेश में कत्लखाने वाले लोग किसानों की गाय-बैल चुराकर ले जाते हैं और उन्हें कत्लखानों में काट देते हैं। अमित शाह ने कहा कि हमने तय किया है कि जिस दिन उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनेगी उसी दिन रात को 12 बजे से पहले अध्यादेश लाकर उत्तर प्रदेश के सारे कत्लखाने बंद करा दिए जाएंगे। 

अमित शाह ने कहा कि - हम नहीं चाहते कि उत्तर प्रदेश में गाय, बैल और भैंस के खून की नदिया बहें, हम चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश के अन्दर घी और दूध की नदियाँ बहें।

अमित शाह ने लैपटॉप बांटने में भी अखिलेश सरकार पर भेदभाव करने का आरोप लगाया, उन्होने कहा कि वे लैपटॉप देने से पहले धर्म और जाती पूछते है लेकिन जब हमारी सरकार आएगी तो बिना जाति और धर्म देखे सभी युवाओं को लैपटॉप बांटने का काम करेगी। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Uttar Pradesh

Post A Comment:

0 comments: