अमित शाह ने किया दावा, पहले चरण की 72 में से 50 से अधिक सीटों पर खिलेगा कमल, जनता को धन्यवाद

amit-shah-press-conference-claimed-50-seats-first-phase-election
amit-shah-press-conference-claimed-50-seats-first-phase-election
Lucknow, 12 Feb: आज भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने लखनऊ में प्रेस वार्ता को संबोधित किया, उन्होंने कहा कि कल उत्तर प्रदेश में पहले चरण की 72 सीटों पर मतदान संपन्न हुआ और बीजेपी के पक्ष में मतदान हुआ, उन्होंने जनता को बधाई देते हुए कहा कि हमारे नेताओं ने अपने अपने इलाकों में सर्वे किया है, माहौल का जायजा लिया है, हमें पहले चरण की 72 सीटों में से कम से कम 50 सीटें जीतने की उम्मीद है।

अमित शाह ने कहा कि जनता ने हमारे घोषणापत्र को पसंद किया है, हमने लड़कियों को 12 तक मुफ्त शिक्षा देने का वादा किया है जिसे जनता ने पसंद किया है, हमने किसानों का कर्जा माफ़ करने का वादा किया है, विकास का वादा किया है, यांत्रिक कत्लखानों को बंद करने का वादा किया है, एंटी रोमियो स्क़्वाड़, पलायन को रोकने के लिए एंटी पलायन स्क़्वाड़, किसानों को 0 फ़ीसदी व्याज से कर्जा देना, एंटी भू माफिया स्क़्वाड़, और फोर्थ ग्रेड कर्मचारियों के लिए इंटरव्यू समाप्त करना, स्कूल और कॉलेज बनाने का वादा और युवाओं को रोजगार देने का वादा किया है, जिसे जनता पसंद कर रही है और बीजेपी को वोट दे रही है। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Post A Comment:

0 comments: