MODI ने लोगों को लाईन में खड़ा करवाया, अब लोग बीजेपी को हारने के लिए लाइन में खड़े होंगे: अखिलेश

akhilesh-yadav-said-modi-stand-people-in-queues-now-bjp-will-lost
akhilesh-yadav-said-modi-stand-people-in-queues-now-bjp-will-lost

Agra, 3 Feb: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज प्रधानमंत्री पर जमकर हमला बोला, उन्होंने कहा कि जिन्होंने वादा किया था कि अच्छे दिन लाएंगे उन्होंने जनता को लाईन में लगवाकर कैसे दिन दिखा दिए, इन बार लोग फिर से लाईन में लगेंगे, लेकिन इस बार लोग भारतीय जनता पार्टी को सबक सिखाने के लिए वोट देंगे।

अखिलेश ने कहा कि हमने हर मौसम देखा, सर्दी भी देखी, गर्मी भी देखी और बरसात भी देखी, कभी अच्छे दिन नहीं दिखाई दिए, उन्होंने अच्छे दिन तो नहीं दिए लेकिन लाईन में और खड़ा कर दिया।

उन्होंने कहा कि अब किसी के पास 1000 और 500 के नोट नहीं हैं, मोदीजी ने सब रुपये ले लिए, आपने 15 लाख देने का वादा किया था, 10 लाख नहीं तो कम से कम 15 हजार ही दे दो।

उन्होंने कहा कि हमें अच्छे दिन लाने के लिए 108, 102 नंबर से एंबुलेंस शुरू किया, अगर कोई गरीब भी फोन करता है तो उसके मदद करने के लिए गाँव में एम्बुलेंस पहुँचती है, आने वाले समय में अस्पताल बेहतर करने है, यही इंतजाम हमने पुलिस के लिए कर दिया, अब पुलिस को भी आप किसी समय फोन मिला सकते हो, पुलिस तुरंत ही घटनास्थल पर पहुँच जाएगी। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Uttar Pradesh

Post A Comment:

0 comments: