सर्वे: अच्छे काम का असर, पांच महीने में 15 फ़ीसदी बढ़ गयी PM MODI की लोकप्रियता, लोग काम से खुश

survey-shows-65-percent-people-like-pm-narendra-modi-work
survey-shows-65-percent-people-like-pm-narendra-modi-work

New Delhi, 27 January: प्रधानमंत्री मोदी के बढ़िया काम से पिछले पांच महीने में उनकी लोकप्रियता 15 फ़ीसदी बढ़ गयी है, पिछले वर्ष अगस्त महीने में हुए सर्वे में उन्हें 50 फीसदी लोगों ने प्रधानमंत्री पद के लिए पहली पसंद बताया था लेकिन हाल ही में हुए सर्वे में उन्हें 65 फ़ीसदी लोगों ने प्रधानमंत्री पद के लिए पहली पसंद बताया है, 65 फ़ीसदी लोग मोदी के अच्छे काम से खुश हैं। 

अगर विरोधियों की बात करें तो उनके करीब भी कोई नहीं है, मोदी के विकल्प के तौर पर 13 फ़ीसदी लोगों ने नीतीश कुमार जबकि 11 फ़ीसदी लोगों ने राहुल गाँधी को प्रधानमंत्री पद की पसंद बताया है, केजरीवाल चौथे नम्बर पर हैं, उन्हें 10 फ़ीसदी लोग प्रधानमंत्री पद पर देखना चाहते हैं। 4 फ़ीसदी लोग सोनिया गाँधी को भी PM पद पर देखना चाहते हैं। 

इंडिया-टुडे-कार्वी इनसाइट ने 'मूड ऑफ़ द नेशन' नाम से सर्वे किया है, जिसमें 65 फ़ीसदी लोगों ने मोदी के काम पर अपनी मुहर लगाई है। नोटबंदी के बाद मोदी की लोकप्रियता अधिक बढ़ी है।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Post A Comment:

0 comments: