चार्ज संभालते ही एक्शन में आये डोनाल्ड ट्रम्प, एक ही झटके में मारे गए अलकायदा के 41 आतंकवादी

donald-trump-action-started-41-alqaeda-terrorist-killed-in-yemen
donald-trump-action-started-41-alqaeda-terrorist-killed-in-yemen

Aden, 29 January: अमेरिका के राष्ट्रपति का पद संभालते ही डोनाल्ड ट्रम्प का एक्शन शुरू हो गया है, आज अमेरिकी सेना ने यमन में एक आतंकी ठिकाने पर पहला हमला करके एक ही झटके में 41 आतंकी मार डाले, हालाँकि इस हमले में 16 आम नागरिक भी मारे गए जिसमें आठ महिलाएं और आठ बच्चे भी शामिल हैं।

खबर के अनुसार यमन के बैदा राज्य के यकला जिले में सुबह सुबह अमेरिकी सेना से अपाचे हेलिकॉप्टर से हमला कर दिया, हेलीकॉप्टर ने आतंकी संगठन अलकायदा से सम्बंधित तीन कबायली सरकारों के घरों को निशाना बनाया था, इन घरों पर बम गिराए गए, इसके अलावा आतंकवादियों द्वारा इस्तेमाल किये जा रहे एक स्कूल, मस्जिद और एक अस्पताल को भी निशाया बनाया गया।

मारे गए कबायली सरदारों के नाम अब्दुल रऊफ, सुलतान अल-जहाब और सैफ अलावाई अज जफी हैं। इन लोगों के अलकायदा के साथ गहरे रिश्ते थे लेकिन आज इनका सफाया हो गया।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

International

Post A Comment:

0 comments: