अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में 2 लाख के मुचलके पर एसपी त्यागी को जमानत, दिल्ली से बाहर जाने पर रोक

sp-tyagi-get-bail-in-agusta-westland-scam-ban-to-leave-delhi-ncr
sp-tyagi-get-bail-in-agusta-westland-scam-ban-to-leave-delhi-ncr

नई दिल्ली, 26 दिसम्बर: दिल्ली की एक स्थानीय अदालत ने सोमवार को पूर्व वायुसेना (आईएएफ) प्रमुख एस.पी.त्यागी को जमानत दे दी। त्यागी पर अगस्तावेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदे में रिश्वत लेने का आरोप है।

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत के न्यायाधीश अरविंद कुमार ने त्यागी की जमानत याचिका स्वीकार करते हुए उन्हें दो लाख रुपये के निजी बांड और इतनी ही राशि के मुचलके भरने के निर्देश दिए।

कोर्ट ने एसपी त्यागी को यह भी आदेश दिया है कि वह दिल्ली और एनसीआर से बाहर ना जाएं और ना ही सबूतों से छेड़छाड़ करें। एक तरह से उन्हें दिल्ली में नजरबन्द रखा गया है। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Post A Comment:

0 comments: