अग्नि-5 मिसाइल का सफल परीक्षण करके 6 सुपर पॉवर देशों में शामिल हुआ भारत, 5500 KM तक करेगी मार

india-become-super-power-successfully-test-fire-agni-5-icbm-missile
india-become-super-power-successfully-test-fire-agni-5-icbm-missile

New Delhi, 26 December: अब चीन की दादागिरी नहीं चलेगी क्योंकि आज भारत ने भी 5500 किलोमीटर तक मार करने वाली अग्नि -5 इंटर कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण करके 6 सुपर पॉवर देशों में शामिल हो गया है। भारत के अलावा अमेरिका, रूस, चाइना, ब्रिटेन और फ़्रांस के पास ही 5000 किलोमीटर से अधिक दूरी तक मार करने वाली इंटर कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल हैं और परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है। आज ओडिशा कोस्ट टेस्ट रेंज से इस मिसाइल का परीक्षण किया गया जो कि सफल रहा। 

इस परीक्षण से सबसे अधिक जलन हमारे पडोसी देश चीन हो होगी क्योंकि वह इससे पहले इन्हीं मिसाइलों में बलपर भारत पर दादागिरी दिखाता था लेकिन अब उसकी बोलती बंद हो जाएगी।

इस मिसाइल की रेंज में पूरा चीन तो है ही, यूरोप और अफ्रीका के भी कई देशों में यह मिसाइल तबाही मैच सकती है। इस मिसाइल को भारत का ब्रम्हास्त्र कहा जा रहा है। यह केवल 20 मिनट में 5000 किलोमीटर दूरी पर तक हमला कर सकती है साथ ही 1500 किलोग्राम तक परमाणु बम ले जा सकती है।

अग्नि - 5 मिसाइल का पहला टेस्ट 19 अप्रैल 2012, दूसरा टेस्ट 15 सितम्बर 2013, तीसरा टेस्ट 31 जनवरी 2015 और चौथा टेस्ट आज 26 दिसम्बर को किया गया, हर टेस्ट के बाद इसकी मारक क्षमता में विस्तार किया गया। इस वक्त इसकी मारक क्षमता 5000-6000 किलोमीटर तक है लेकिन अभी इसमें और विस्तार करके इसकी  क्षमता 10000 किलोमीटर तक की जाएगी। रूस के पास 10000 किलोमीटर तक मार करने वाली मिसाइल हिया। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Post A Comment:

0 comments: