2000 के नोटों की फोटोकॉपी करके बना रहे थे नकली नोट, प्रिंटर और स्कैनर के साथ 2 लोग गिरफ्तार

madhya-pradesh-shahdol-news-2-arrested-for-printing-fake-2000-note
madhya-pradesh-shahdol-news-2-arrested-for-printing-fake-2000-note
Photo Credit ANI 
शहडोल, 18 दिसंबर: मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में दो हजार के नोट की रंगीन फोटो कॉपी बाजार में चलाने की कोशिश करने के जुर्म में रविवार को दो युवकों को गिरफ्तार किया गया। बुढ़ार थाने के प्रभारी प्रफुल्ल राय ने आईएएनएस को बताया कि रवि गुप्ता और अमित राय ने मिलकर दो हजार के नए नोट को स्कैन करके रंगीन फोटो कॉपी करवा ली। इसके बाद अमित ने अपनी कार में फोटो कॉपी वाले नोट से पेट्रोल भरा लिया। बाद में संदेह होने पर पेट्रोल पंप कर्मियों ने पुलिस को सूचना दी।

उन्होंने बताया कि इस मामले में रवि व अमित दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही फोटो कॉपी मशीन भी जब्त कर ली गई है। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने एक ही रंगीन फोटो कॉपी बनाई थी और उसे चलाने की कोशिश में वे पकड़े गए।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Madhya Pradesh

States

Post A Comment:

0 comments: