आसाराम ने नर्स को मक्खन जैसी बोला ही नहीं था, दैनिक भास्कर की खबर फेक निकली, जमकर हुई फजीहत

dainik-bhaskar-fake-news-against-asaram-in-aiims-narsh-makkhan
dainik-bhaskar-fake-news-against-asaram-in-aiims-narsh-makkhan

New Delhi, 18 December: मीडिया वाले किसी के बारे में झूठी ख़बरें छापकर उसे अर्श से फर्श पर पहुंचा सकते हैं, किसी को भी बदनाम कर सकते हैं और किसी की भी जिन्दगी खराब कर सकते हैं, ऐसा ही मामला संत आसाराम के बारे में सामने आ रहा है जिसके बारे में मीडिया गलत ख़बरें दिखा रहा है।

कुछ महीनों पहले दैनिक भास्कर अखबार ने आसाराम के बारे में खबर छापी थी कि जब आसाराम AIIMS में भर्ती थे तो एक नर्स उन्हें नाश्ते में बटर ब्रेड लाई, आसाराम ने नर्स को कहा कि तुम तो खुद मक्खन जैसी हो, बटर की क्या जरूरत थी। दैनिक भास्कर से यह खबर बेचकर खूब पैसा कमाया, लेकिन जब इस खबर की पड़ताल की गयी तो यह पूरी तरह से फेक निकली। दरअसल ऐसी कोई घटना घटी ही नहीं थी और ना ही आसाराम ब्रेड-मक्खन खाते हैं।

स्वस्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने इस खबर की पड़ताल की, उन्होंने AIIMS वालों से इस घटना के बारे में पूछा, AIIMS वालों ने खुद कमेटी बनाकर इस घटना की जांच ली लेकिन ऐसी कोई घटना घटी ही नहीं थी। यह खबर पूरी तरह से झूठी निकली। 
इस फेक खबर के लिए आज ट्विटर पर दैनिक भास्कर की जमकर फजीहत हो रही है और #तुच्छ_अखबार_Dainik_Bhaskar ट्रेंड कर रहा है। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Post A Comment:

0 comments: