गुस्से से बोले किरण रिजिजू, ख़बरें प्लांट करने वाले बिकाऊ पत्रकार हमारे यहां आयेंगे तो जूते..??

kiren-rijiju-angry-said-paid-media-wale-hamare-yahan-jute-khaenge
kiren-rijiju-angry-said-paid-media-wale-hamare-yahan-jute-khaenge

New Delhi, 13 December: केंद्रीय गृह मंत्री किरण रिजिजू आज बिकाऊ पत्रकारों पर जमकर हमला बोला। किरण रिजिजू उनके खिलाफ एक झूठी खबर से गुस्से में थे, जब मीडिया कर्मियों ने उनसे उस खबर को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि 'ख़बरें प्लांट करने वाले यानी कि हमारे यहाँ आयेंगे तो जूते खाएंगे। जानकारी के मुताबिक उन्होंने अरुणाचल हाइड्रो प्रोजेक्ट के ठेकेदार को अपने भाई को पेमेंट करने के लिए चिट्ठी लिखी थी। ठेकेदार ने उनके भाई की पेमेंट रोक रखी थी। 

किरण रिजिजू ने बिकाऊ पत्रकारों पर भड़कते हुए कहा कि क्या लोगों की सेवा करना भी भ्रष्टाचार है। उन्होंने कहा कि ऐसी खबरें किसी ने बदमाशी करके प्लांट की हैं, मैंने चिट्ठी जरूर लिखी थी लेकिन पर उसमें ऐसा कुछ भी नहीं है जिससे किसी भ्रष्टाचार की पुष्टि हो।

किरण रिजिजू ने उनके द्वारा लिखा गया लेटर भी ट्विटर पर शेयर किया है। आप भी देखें लेटर। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Post A Comment:

0 comments: