PM MODI ने पुलिस बल में गुणात्मक बदलाव का आह्वान किया

pm-modi-call-qualitative-change-in-police-forces
pm-modi-call-qualitative-change-in-police-forces

हैदराबाद, 26 नवंबर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुलिस बल में संयुक्त प्रशिक्षण प्रयास के माध्यम से गुणात्मक परिवर्तन लाने का शनिवार को आह्वान किया। शीर्ष पुलिस अधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रगतिशील रहने को लेकर पुलिस बल के लिए टेक्नोलॉजी तथा ह्यूमन इंटरफेस दोनों ही जरूरी है।

मोदी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल नेशनल पुलिस अकादमी में आयोजित राज्य पुलिस बल, केंद्रीय अर्धसैनिक बल तथा खुफिया एजेंसियों के प्रमुखों के 51वें वार्षिक सम्मेलन के दूसरे दिन हुए विमर्श में हिस्सा लिया। 

प्रधानमंत्री ने सुरक्षा से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों के पुलिस प्रमुखों से बातचीत की। 

पुलिस महानिदेशकों तथा पुलिस महानिरीक्षकों के तीन दिवसीय सम्मेलन में सीमा पार आतंकवाद, नक्सलवादी हिंसा तथा युवाओं को कट्टर बनाए जाने जैसे मुद्दों पर चर्चा हो रही है।

मोदी ने स्मरण कराते हुए कहा कि आज 26 नवंबर का दिन है, जिस दिन मुंबई में भीषण आतंकवादी हमला हुआ था और पुलिस ने आतंकवादियों से बहादुरी से मुकाबला किया था।

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस सालाना सम्मेलन का जिस तरह से आयोजन हुआ है, वह एक परिवर्तन का परिणाम है। उन्होंने कहा कि यह अनुभव साझा करने का एक मंच बन चुका है, जो नीतियों की योजना बनाने में काम आएगा।

प्रशिक्षण पर उन्होंने कहा कि सॉफ्ट स्किल का विकास अब जरूरी हो गया है और प्रशिक्षण का एक हिस्सा होना चाहिए। मानव मनोविज्ञान तथा स्वभाव मनोविज्ञान प्रशिक्षण का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होना चाहिए।

प्रधानमंत्री ने कहा कि नेतृत्व कौशल महत्वपूर्ण है और पुलिसकर्मियों में यह कौशल को डालने का काम वरिष्ठ अधिकारियों पर निर्भर करता है।

कानून व व्यवस्था के मुद्दे को लेकर उन्होंने पैदल गश्ती तथा कॉन्स्टेबुलेरी इंटेलिजेंस की महत्ता पर जोर दिया।

मोदी ने एक मोबाइल एप -इंडियन पुलिस एट योर कॉल लॉन्च किया। उन्होंने विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति के पुलिस मेडल को खुफिया ब्यूरो के अधिकारियों को भेंट किया।

उन्होंने शीर्ष अधिकारियों से आंतरिक सुरक्षा की चुनौतियों पर फीडबैक लिया।

प्रधानमंत्री ने शनिवार को दिन की शुरुआत पुलिस महानिदेशकों, पुलिस महानिरीक्षकों और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक घंटे के लंबे योग सत्र में हिस्सा लेने के साथ की।

मोदी ने देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल और पुलिस के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने अकादमी परिसर में एक पौधा भी रोपा।

प्रधानमंत्री ने बाद में पुलिस अधिकारियों के साथ नाश्ता किया। वह भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारियों के प्रशिक्षण के लिए व्यवस्थाओं का जायजा लेने के उद्देश्य से अकादमी भी गए।

तीन दिवसीय सम्मेलन शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के उद्घाटन भाषण के साथ शुरू हुआ।

इस सम्मेलन में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरेन रिजिजू व हंसराज गंगाराम अहीर, केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और अन्य अधिकारी भी शिरकत कर रहे हैं।

यह तीसरा सम्मेलन है, जो दिल्ली से बाहर आयोजित हुआ है। इससे पहले 2014 में गुवाहाटी और 2015 में भुज में इसका आयोजन हो चुका है।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Post A Comment:

0 comments: