BJP से बेईमानों का सफाई अभियान शुरू, PM MODI ने सांसदों और विधायकों से माँगा बैंक स्टेटमेंट

pm-modi-bank-statement-bjp-mp-mla-from-8-november-31-december
pm-modi-bank-statement-bjp-mp-mla-from-8-november-31-december

New Delhi, 29 November: प्रधानमंत्री मोदी ने देश को बेईमानों और भ्रष्टाचारियों से मुक्त कराने का बड़ा अभियान छेड़ दिया है लेकिन जब तक उनकी पार्टी के बेईमान और भ्रष्टाचारी समाप्त नहीं होंगे तब तक उनका मिशन अधूरा रहेगा और वैसे भी बाहर साफ़ सफाई की बातें करने वाले को पहले अपना घर साफ़ करना पड़ता है इसलिए मोदी ने पहले अपनी पार्टी की सफाई करने का प्लान बनाया है और इसके लिए उन्होने बीजेपी के सभी सांसदों और विधायकों से पिछले महीने से बैंक स्टेटमेंट माँगा है। 

जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी ने बीजेपी के सभी विधायकों और सभी सांसदों को 8 नवम्बर से 31 दिसम्बर तक का बैंक स्टेटमेंट 1 जनवरी को जमा कर दें। सभी दस्तावेज अमित शाह को सौंपने के आदेश दिए गए हैं। बैंक स्टेटमेंट में देखा जाएगा कि कौन सा नेता कितने पैसे खर्च कर रहा है और उनके खाते में पैसे कहाँ से आ रहे हैं। अगर कोई बेईमानी करते पकड़ा गया तो बीजेपी से उसका पत्ता साफ़ कर दिया जाएगा। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Post A Comment:

0 comments: