नोटबंदी पर कर्नाटक में लोगों ने तालियाँ बजाकर तारीफ की, लोग बोले 'हम तुम्हारे साथ हैं मोदीजी'

people-support-pm-modi-demonetization-scheme-in-karnataka
people-support-pm-modi-demonetization-scheme-in-karnataka

बेलगाम (कर्नाटक), 13 नवंबर: नोटबंदी पर विपक्षी पार्टियाँ भले ही आंसू बहा रही हैं, राहुल गाँधी और केजरीवाल जैसे नेता विधवा विलाप कर रहे हैं लेकिन देशवासी मोदी के साथ हैं, आज कर्नाटक में ऐसा ही नजारा दिखा, रैली में एक संबोधन के दौरान लोगों ने खड़े होकर और तालियाँ बजाकर मोदी का हौसला बढाया, लोगों ने कहा कि हम तुम्हारे साथ हैं मोदीजी।

रैली में संबोधन के दौरान मोदी ने भी कहा कि नोटबंदी से परेशान होने की जरूरत नहीं है, दलालों को नोट देने से बचें और बैंक में जाकर नोट बदल लें, मै अंतिम समय तक आपके साथ खड़ा रहूँगा, आपके पास 30 दिसंबर तक का समय है। सरकार आपको पूरी कीमत वापस करेगी। सरकार आपके पूरे पैसे वापस करने के लिए प्रतिबद्ध है।"

मोदी ने स्वीकार किया कि लोगों को असुविधा हो रही है, लेकिन कहा कि यह राष्ट्रहित में है।

उन्होंने कहा, "लोगों को मेरे (बड़े नोटों के विमुद्रीकरण के) फैसले से तकलीफ हो रही है, लेकिन इससे देश को फायदा होगा।"

प्रधानमंत्री ने कहा, "मैं आखिर तक आपके साथ खड़ा रहूंगा।"

उन्होंने कहा, "देश को 70 सालों से लूटा जा रहा है, मुझे 70 महीने दीजिए और मैं पूरे देश को (काले धन से) साफ कर दूंगा।"

प्रधानमंत्री ने इस कदम को प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए कार्यावधि से ज्यादा काम करने के लिए बैंक कर्मचारियों की सराहना भी की।

मोदी ने कहा, "सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी भी स्वैच्छिक सेवाएं दे रहे हैं और यह सराहनीय है।"

मोदी गोवा के मोपा में नए ग्रीनफील्ड हवाईअड्डे और तुएम में एक इलैक्ट्रॉनिक सिटी की आधारशिला रखने के बाद यहां पहंचे थे।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Post A Comment:

0 comments: