कानपुर में बड़ा ट्रेन एक्सीडेंट, इंदौर-पटना एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 63 की मौत 153 घायल

Hindi news of Patna Indore Express derail at Kanpur Pukhraya Railway Station
hindi-news-patna-indore-express-derail-accident-kanpur-pukhraya-st

कानपुर, 20 नवंबर: पटना-इंदौर एक्सप्रेस के 14 डिब्बे रविवार तड़के पटरी से उतर गए। इस घटना में 63 लोगों की मौत हो गई जबकि 153 से भी अधिक लोग घायल हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी दलजीत चौधरी ने बताया कि यह दुर्घटना कानपुर-हंसी जंक्शन इंटरसेक्शन के पास पुखराया स्टेशन के पास तड़के तीन बजे के बाद हुई।

अधिकारियों को आशंका है कि मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है। अभी तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 63 शव बरामद किये जा चुके हैं जबकि कई शव फंसे हुए हैं। 

नेशनल डिजास्टर रेस्पांस फाॅर्स मौके पर पहुँच चुकी है और बचाव का काम शुरू कर दिया है, पुलिस में पहुचंह चुकी है और लोगों की लाशों को पहचानने का काम शुरू कर दिया है। इसके अलावा डॉक्टर और रेलवे अधिकारीयों की टीम भी मौके पर है। 

हेल्पलाइन नम्बर: Kanpur Rural DM 05111-271050; Police: 05111-271577; Majistrat Hospital Duty: 9454416414
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Uttar Pradesh

Post A Comment:

0 comments: