दिल्ली में एक्सिस बैंक मैनेजर के काले कारनामे का पर्दाफाश

axis-bank-manager-making-black-money-white-income-tax-officer-raid
axis-bank-manager-making-black-money-white-income-tax-officer-raid

नई दिल्ली, 25 नवंबर: दो लोगों के 3.5 करोड़ रुपये के नए नोटों के साथ पकड़े जाने पर आयकर विभाग ने एक्सिस बैंक पर छापा मारा है। पकडे गए लोगों के अनुसार बैंक मैनेजर ने घूस लेकर कालेधन को सफ़ेद किया था, घूस के रूप में उसने सोने की ईंटें ली थी। इस बीच बैंक का कहना है कि वह मामले की जांच कर रहा है और विभाग को जांच में सहयोग कर रहा है। एक्सिस बैंक ने एक बयान में कहा, "हमारे कश्मीरी गेट शाखा में खाताधारकों ने ये रुपये जमा कराए हैं।" 

बयान में कहा गया कि बैंक मामले की जांच कर रहा है और आयकर विभाग को भी जांच में सहयोग कर रहा है। 

एक टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार, दो लोगों के पास 3.5 करोड़ रुपये के नए नोट होने की सूचना पर आयकर विभाग ने बैंक पर छापेमारी की है। 

उल्लेखनीय है कि आठ नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की थी कि 500 और 1000 रुपये के नोट की अब कोई वैधता नहीं रहेगी। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Delhi

Post A Comment:

0 comments: