भारत के ब्रेन ड्रेन को ब्रेन गेन में बदला जा सकता है, बस हमें एक काम करना होगा: मोदी

modi-told-nri-indians-strength-of-india-brain-drain-is-brain-gain, modi on brain gain, modi on brain gain, pm modi news, nri indians
modi-told-nri-indians-strength-of-india-brain-drain-is-brain-gain

नई दिल्ली, 2 अक्टूबर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि अगर देश दुनियाभर में फैले 2.7 करोड़ प्रवासी भारतीयों के 'ब्रेन ड्रेन' को 'ब्रेन गेन' में बदला जा सकता है, बस हमें उन्हें एक संख्या के बजाय अपनी ताकत समझना होगा। 

मोदी ने भारतीय प्रवासियों को समर्पित 'प्रवासी भारतीय केंद्र' का उद्घाटन करने के बाद कहा, "अगर हम प्रवासी भारतीयों को संख्या की बजाय एक ताकत के रूप में देखें तो ब्रेन ड्रेन को ब्रेन गेन में बदला जा सकता है।"

मोदी ने कहा कि विश्व अब पहले से कहीं ज्यादा भारत के साथ जुड़ने का इच्छुक है।

उन्होंने कहा, "ऐसे समय में 'अज्ञात का डर' एक रुकावट बन सकता है। हमारे प्रवासी इसे दूर करने में मदद कर सकते हैं। उन्हें दुनिया को बस बताना होगा कि वे भारत से हैं।"

प्रधानमंत्री ने प्रवासियों से जुड़ने की जरूरत पर बल दिया और अपने पूर्ववर्ती अटल बिहारी वाजपेयी की प्रशंसा कि जिन्होंने प्रवासी भारतीय दिवस का विचार रखा था और यह तभी से जारी है।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Post A Comment:

0 comments: