हमने शांति के लिए हाथ बढाया है लेकिन इजराएल ने शांति वार्ता के द्वारा बन कर दिए हैं: फिलिस्तीन

Palestinian, Palestinian President, Mahmoud Abbas, peace-talk Palestinian peace talk with israel. israel news, Palestinian news
Palestinian-President-Mahmoud-Abbas-want-peace-talk-to-israel

रमल्ला, 2 अक्टूबर: फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने देर शनिवार को कहा कि इजरायल के साथ शांति के लिए फिलिस्तीनी लोग अब भी हाथ बढ़ाए हुए हैं, जबकि इजरायल ने वार्ता के द्वार बंद कर दिए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अब्बास ने कहा, "न तो इजरायली हमलोगों को नष्ट कर सकते हैं और न ही हम उन्हें।"

उन्होंने कहा, "इजरायल ने बातचीत के दरवाजे बंद कर दिए, लेकिन हमने इसे बंद नहीं किया। शांति के लिए हमारे हाथ अब भी आगे बढ़े हुए हैं।"

अब्बास ने आगे कहा कि इजरायल के साथ वार्ता बस्ती बसाने पर रोक, पूर्ववर्ती समझौतों के सम्मान और क्रियान्वयन पर अधारित होनी चाहिए।

अब्बास ने कहा, "अगर इजरायल साधारण समझौतों का सम्मान और उसे क्रियान्वित नहीं कर सकता, तो वह स्थाई शांति समझौता का सम्मान कैसे कर सकता है?"

उन्होंने ने कहा कि फिलिस्तीनी लोग पूर्ववर्ती शांति समझौतों के क्रियान्वयन की मांग कर रहे हैं।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

International

Post A Comment:

0 comments: