भारत में शौर्य कम नहीं, 29 को सेना ने ट्रायल दिखाया: पर्रिकर

manohar-parrikar-said-india-full-of-courage-29-September-army-shows, 29 september surgical strike, army surgical strike
manohar-parrikar-said-india-full-of-courage-29-September-army-shows

भोपाल, 14 अक्टूबर: देश के रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने यहां शुक्रवार को कहा कि इस देश में शौर्य कम नहीं है, 29 सितंबर को हमारी सेनाओं ने एक बार फिर अपना शौर्य दिखाया।

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के लाल परेड मैदान में शौर्य सम्मान सभा को संबोधित करते हुए शुक्रवार को पर्रिकर ने कहा कि शिवजी, महाराणा प्रताप और वर्ष 1965 तथा 1971 के युद्घ में हमारे सैनिकों का शौर्य पूरी दुनिया ने देखा है। ऐसा पराक्रम करने वाले सैनिकों में मध्यप्रदेश के सैनिक भी हैं। 

भोपाल में बने शौर्य स्मारक को पर्रिकर में अहम बताया और इसके लिए मध्यप्रदेश सरकार को बधाई दी। उन्होंने आगे कहा कि यह स्मारक ऐसे मुहूर्त में बना है, जब हमारे सैनिकों ने 29 सितंबर को देश की रक्षा के लिए अपना शौर्य दिखाया है।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Madhya Pradesh

States

Post A Comment:

0 comments: