भारतीयों के गुस्से से कांपा पाकिस्तान, नयी दिल्ली में दक्षेस सुरक्षा बैठक में नहीं लेगा हिस्सा

pakistan-will-not-participate-in-dakshes-sammelan-in-new-delhi, new delhi, dakshes sammelan, uri atanki attack, uri terrorist attack
pakistan-will-not-participate-in-dakshes-sammelan-in-new-delhi

नई दिल्ली, 21 सितम्बर:  उड़ी आतंकी हमले में 18 जवानों के शहीद होने के बाद भारतीयों के गुस्से को देखकर पाकिस्तान काँप गया है, इसलिए पाकिस्तान ने गुरुवार 29 सितम्बर से नयी दिल्ली में शुरू हो रहे दक्षेस देशों के शीर्ष खुफिया अधिकारियों और सुरक्षा विशेषज्ञों की बैठक में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया है। 

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि खुफिया ब्यूरो के निदेशक, दिनेश्वर शर्मा द्वारा आयोजित बैठक में दक्षेस देशों -नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, श्रीलंका, मालदीव और अफगानिस्तान- की खुफिया एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी हिस्सा लेंगे। 

सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तानी खुफिया ब्यूरो के महानिदेशक आफताब सुल्तान बैठक में हिस्सा नहीं ले रहे हैं।

गुरुवार और शुक्रवार की बैठक आतंकवाद से मुकाबले में सहयोग पर दक्षेस मंत्रीस्तरीय घोषणा-पत्र की सिफारिशों के अनुसार आयोजित की जा रही है।

आधिकारिक सूत्रों ने आईएएनएस से कहा कि दो दिवसीय बैठक में सिर्फ सुरक्षा संबंधित मामलों और आतंकवाद रोधी गतिविधियों में क्षेत्रीय सहयोग को उच्च प्राथमिकता दी जाएगी। 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

International

Post A Comment:

0 comments: