केजरीवाल अपने प्रचार पर लुटा रहे दिल्ली का खजाना, दर्ज हो FIR, भेजा जाए जेल: अजय माकन

kejriwal misuse public funds, kejriwal scam, aam aadmi party scam, aap scam, aap corruption, kejriwal corruption, kejrial spents on ad, kejriwal bad news
congress-ajay-makan-blame-kejriwal-misusing-public-funds-on-ads

नई दिल्ली, 17 सितम्बर: कांग्रेस ने शनिवार को मांग की कि आम आदमी पार्टी (आप) सरकार में सार्वजनिक कोष का इस्तेमाल निजी उद्देश्यों के लिए करने के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सीबीआई एक प्राथमिकी दर्ज करे।

कांग्रेस की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष अजय माकन ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दिल्ली में आप सरकार के शासनकाल में विज्ञापन पर खर्च की जा रही धनराशि पूर्व की सरकारों की तुलना में 14.5 गुना अधिक हो गई है।

कांग्रेस ने अरविंद केजरीवाल सरकार पर सार्वजनिक धन का उपयोग आम आदमी पार्टी की राजनीतिक गतिविधियों पर करने का भी आरोप लगाया।

माकन ने यहां संवाददाताओं से कहा, "2014 के दौरान जब दिल्ली में राष्ट्रपति शासन था, विज्ञापनों पर कुल 14.5 करोड़ रुपये खर्च हुए थे। उसके अगले ही साल अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार ने विज्ञापनों पर 127 करोड़ रुपये खर्च किए, और मौजूदा वित्तवर्ष में विज्ञापनों पर 207.73 करोड़ रुपये खर्च हो चुका है।"

माकन ने दिल्ली सरकार पर विज्ञापनों को लेकर सर्वोच्च न्यायालय के दिशानिर्देशों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया और कहा कि भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) ने उनके आरोपों का समर्थन किया है।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Delhi

Post A Comment:

0 comments: