हमने थोड़े ही समय में 117 आतंकी ठोंक दिए, आगे भी ठोंकते रहेंगे, जीत हमारी होगी: अमित शाह

amit-shah-told-pakistan-started-fight-but-at-the-end-india-will-win, amit shah, bjp condemns terrorist attack on the indian army camp at uri, amir shah attack pakistan, bjp for india
amit-shah-told-pakistan-started-fight-but-at-the-end-india-will-win

कोझिकोड, 25 सितम्बर: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को कहा कि पिछले सप्ताह उड़ी में हुआ आतंकवादी हमला को परिणाम नहीं है, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई की शुरुआत है। शाह ने कहा कि भारत इस लड़ाई में आखिरकार सफल होगा। शाह यहां भाजपा की राष्ट्रीय परिषद की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने पाकिस्तान की निंदा करते हुए और पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में जीतने की शपथ लेते हुए उड़ी में हुए आतंकवादी हमले पर एक बयान भी जारी किया।

शाह ने बयान में कहा, "लंबी लड़ाई है, जो हम पर हमारे पड़ोसी देश द्वारा थोपी गई है। उड़ी हमला पड़ाव मात्र है, परिणाम नहीं। अंतिम जीत हमारी होगी।"

उड़ी आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए शाह ने कहा कि भाजपा ने हमले को बेहद गंभीरता से लिया है।

उन्होंने कहा, "हमारे जवानों ने आतंकवादी हमलों के 17 प्रयास नाकाम कर दिए, हमें थोड़े ही समय में पाकिस्तान के 117 आतंकी ठोंक दिए, उड़ी हमला इसी हताशा का परिणाम है।"

शाह ने कहा, "आतंकवाद के खिलाफ यह लड़ाई कितनी भी लंबी चले, हम लड़ने के लिए तैयार हैं और जीत हमारी होगी।"

शाह ने देश की जनता और सभी राजनीतिक दलों से भारत सरकार का समर्थन करने की अपील भी की।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Post A Comment:

0 comments: