Showing posts with label Madhya Pradesh. Show all posts

एमपी उपचुनाव में कांग्रेस की जीत मिस-गवर्नेंस की हार है: राहुल गाँधी

rahul-gandhi-told-congress-victory-in-mp-bi-poll-defeat-of-mis-governance

नई दिल्ली, 1 मार्च: जैसे जैसे 2019 लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहा है बीजेपी शासित राज्यों में कांग्रेस की ताकत बढती जा रही है जबकि बीजेपी कमजोर हो रही है, कुछ दिनों पहले राजस्थान उपचुनाव में कांग्रेस ने 2 लोकसभा सीट और एक विधानसभा सीट पर बीजेपी को हरा दिया था, कल मध्य प्रदेश में दो विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव हुए तो वहां भी कांग्रेस ने बीजेपी को हरा दिया.

इस जीत पर प्रतिक्रिया देते कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने कहा है कांग्रेस की यह जीत मध्य प्रदेश में मिस-गवर्नेंस की हार है. कोलारस और मुन्गौली दोनों सीटों पर कांग्रेस ने बीजेपी को अच्छे वोटों से हराया है. इस जीत के लिए राहुल गाँधी ने मध्य प्रदेश के लोगों को धन्यवाद दिया है.

सिंधिया के गढ़ में सेंध नहीं लगा पा रहे शिवराज, उपचुनाव में दोनों सीटों पर कांग्रेस आगे

congress-leading-in-kolaras-mungaoli-bi-poll-madhya-pradesh

भोपाल, 28 जनवरी: मध्य प्रदेश में 13वर्षों से शिवराज सिंह की सरकार है लेकिन 13 वर्षों में वह कांग्रेस के गढ़ में सेंध नहीं लगा पाए. ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्य प्रदेश के गुना लोकसभा सीट से सांसद हैं, आज गुना लोकसभा क्षेत्र की दो विधानसभा सीटों - कोलारस और मुंगौली में उपचुनाव के नतीजे आ रहे हैं, दोनों ही सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है. दोनों सीटों पर कांग्रेस का कब्जा था लेकिन विधायकों की अकस्मात की वजह से दोनों सीटें खाली हो गयी थीं.

शुरुआत में बीजेपी ने कोलारस सीट पर बढ़त बनायी थी लेकिन अब पीछे होने का ट्रेंड शुरू हो गया है, कांग्रेस दोनों ही सीटों पर आगे चल रही है, अगर यही ट्रेंड बरकरार रहा तो कांग्रेस अपनी सीटों पर दोबारा कब्ज़ा कर लेगी.

कोलारस से बीजेपी की तरफ से देवेन्द्र सिंह जैन उम्मीदवार हैं जबकि कांग्रेस की तरफ से महेंद्र राम सिंह यादव मैदान में थे.

वहीं मुंगौली से बीजेपी की तरफ से बाई राम सिंह यादव उम्मीदवार थे जबकि कांग्रेस की तरफ से ब्रजेन्द्र सिंह यादव मैदान में थे.

सागर में उपदेश राणा को देखने के लिए उमड़ा-जनसागर, बाबा की बारात में हुई फूलों की बारिश

updesh-rana-warm-welcome-in-sagar-mp-baba-ki-baaraat-news

मध्य प्रदेश, 15 फ़रवरी: कल महाशिवरात्रि के मौके पर मध्य प्रदेश के सागर जिले में भोले बाबा की बरात निकाली गयी जिसमें हिन्दू राष्ट्रवादी नेता और विश्व सनातन संघ के राष्ट्रीय प्रचारक उपदेश राणा को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया था, उपदेश राणा ने भी सागर के लिए को मायूश नहीं किया और कार्यक्रम में शिरकत की. यह कार्यक्रम जय महाकाल हिन्दू संगठन ने आयोजित किया था जिसमें हजारों लोगों ने शिरकत की.

सागर के लोगों में उपदेश राणा को देखने के लिए काफी क्रेज दिखा, हर कोई उन्हें नजदीक से देखना चाहता था और उनके साथ फोटो खिंचवाना चाहता था. उपदेश राणा की शख्शियत को देखते हुए पुलिस ने उनकी सुरक्षा का तगड़ा बंदोबस्त कर रखा था.

कार्यक्रम में उपदेश राणा का पगड़ी बांधकर जबरदस्त स्वागत किया गया. उसके बाद बाबा भोले की बारात निकाली गयी जिसमें लोगों ने ऊपर से फूलों की बारिश की, इस मौके पर लोगों ने डीजे पर डांस करके माहौल को भक्तिमय बना दिया.

updesh-rana-in-sagar

बार बार दूध पिलाने की गुनार लगा रही थी मासूम बच्ची, माँ को आ गया गुस्सा तो काट दिया गला

mother-accused-to-slit-throat-of-her-one-year-old-daughter-dhar-mp

मध्यप्रदेश: लोग कहते है की माँ का रिश्ता अपने बच्चों के प्रति बहुत ही पवित्र माना जाता है. लेकिन मध्यप्रदेश से माँ के रिश्ते को तार-तार करने वाली हैरतंगेज घटना सामने आई है. 

आपको बता दें की मध्य प्रदेश के धार जिले में एक माँ ने अपनी एक साल की बच्ची का गला काट डाला है। बताया जा रहा है कि मासूम बच्ची ने माँ से बार बार दूध पीने के लिए मांग रही थी। जिसके बाद माँ गुस्सा हो गई और अपनी बच्ची का धारदार हथियार से गला रेत दिया। बच्ची का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अपराधी माँ को गिरफ्तार कर लिया गया है. (फोटो क्रेडिट ANI)

जो संघ की शाखा में ना जाए वह असली हिन्दू नहीं, उसी फैक्ट्री से निकले हैं मोदी-योगी: राजा सिंह

raja-singh-appeal-to-hindus-to-go-to-sangh-ki-shakha-in-neemach-mp

नीमच (एमपी): बीजेपी विधायक राजा सिंह आजकल खूब दहाड़ रहे हैं, हैदराबाद में उन्होंने ओवैसी की नाक में दम कर रखा है, अब वह देश में घूम घूम कर ओवैसी की बैंड बजा रहे हैं, कल मध्य प्रदेश के नीमच में भी उन्होंने ओवैसी का बैंड बजाया.

उन्होंने कहा कि ओवैसी पुलिस वालों को ना-म-र्द बताता है, कहता है कि 15 मिनट के लिए पुलिस हटा लो तो हिन्दुओं को ख़त्म कर दूंगा, ओवैसी पुलिस वालों को कभी अपने घर बुला ले, वे एक से एक वीर पैदा कर देंगे, पुलिस वालों की वजह से ही हम सुरक्षित हैं, सीमा पर सैनिक हमारी रक्षा करते हैं जबकि देश के अन्दर पुलिस हमारी रक्षा करती है.

राजा सिंह ने संघ की तारीफ करते हुए कहा कि असली हिन्दू वही है जो संघ की शाखा में जाता है, जो संघ की शाखा में नहीं जाता वह हिन्दू हो ही नहीं सकता, मेरी सभी हिन्दुओं से अपील है कि जहाँ जहाँ भी संघ की शाखा लगे, वहां जरूर जाएं क्योंकि संघ ही वह फैक्ट्री है जहाँ से मोदी और योगी जैसे नेता निकले हैं.

उन्होंने कहा कि हिन्दू लोग जहाँ भी हैं वहां पर संगठित होकर काम करें, इसलिए संघ की शाखा में जाना जरूरी है. जो संघ की शाखा में नहीं जाता है खुद को हिन्दू कहना भूल जाए, ऐसे लोग देश के लिए भी कोई काम नहीं कर सकते.