देशवासियों को हमपर है भरोसा, सिर्फ 4 साल में करवाना चाहते हैं 70 साल का अधूरा काम: मोदी

PM Narendra Modi told people trust our Government and want to do 70 year work in 4 year
pm-narendra-modi-told-indian-people-trust-me-i-will-fulfill-their-dream

दुबई: प्रधानमंत्री मोदी को देश की सत्ता संभाले साढ़े तीन साल हो गए हैं लेकिन विरोधी भी उनसे हमेशा सवाल पूछते हैं कि मोदी जी ने ये काम नहीं किया, मोदीजी ने वो काम नहीं किया. मतलब विरोध चाहते हैं कि मोदी सभी काम सिर्फ 3-4 साल के अन्दर पूरा कर दें, जैसे कि उनके हाथों में अलादीन का चिराग हो.

आपने देखा होगा कि कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गाँधी हमेशा बोलते हैं कि मोदी कालाधन नहीं लाये, मोदी ने सभी युवाओं को रोजगार नहीं किया, मोदी ने देश का विकास नहीं किया, मोदी ने अब तक बुलेट ट्रेन नहीं चलाई, मोदी ने अब तक रेलवे का आधुनिकीकरण नहीं किया, मोदी ने स्कूलों को प्राइवेट स्कूल जैसा नहीं बनाया, मोदी ने सरकारी अस्पतालों को प्राइवेट जैसा नहीं बनाया, मोदी ने देश को सोने की चिंडिया नहीं बनाया, मोदी ने 100 स्मार्ट सिटी नहीं बनवाई.

आज मोदी ने दुबई में भाषण देते हुए कांग्रेस पार्टी का बिना नाम लिए कहा कि भारत के लोगों को हमपर भरोसा है इसलिए पूछते हैं कि मोदीजी ये काम कब होता, इस सवाल में शिकायत नहीं, विश्वास है, उन्हें पता है कि ये काम होगा तो अभी होगा.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Politics

Post A Comment:

0 comments: