हम बच्चों को बनाना चाहते हैं डॉक्टर-इंजीनियर, बीजेपी वाले पकौड़ा बेचवाना चाहते हैं: केजरीवाल

Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal attack BJP on Pakauda Politics. we want to make child doctor engineer and wakeel but bjp want Pakauda
delhi-cm-arvind-kejriwal-attack-bjp-modi-on-pakauda-politics-news

नई दिल्ली: इस समय देश में पकौड़ा पॉलिटिक्स चल रही है, विपक्षी पार्टियाँ प्रधानमंत्री मोदी के उस बयान का विरोध कर रही हैं जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर कोई युवक मजदूरी करने के बजाय किसी दफ्तर के बाहर पकौड़ा बेचकर अपने घर का गुजारा कर रहा है तो उसे भी रोजगार माना जाना चाहिए.

मोदी के बयान को कांग्रेस ने राजनीतिक मुद्दा बना लिया है, पूरे देश में कांग्रेस कार्यकर्ता पकौड़े तलकर लोगों को खिलाकर रहे हैं और मोदी के खिलाफ विरोध कर रहे हैं.

अब पकौड़ा पॉलिटिक्स में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल भी कूद पड़े हैं. उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार लोगों को अच्छी शिक्षा देकर डॉक्टर, इंजीनियर और वकील बनाती है जबकि भाजपा का भारत का सपना है - लोगों को अनपढ़ रखो और पकौड़े बिकवाओ. 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Delhi

Politics

Post A Comment:

0 comments: