जज-विवाद पर बोले कपिल मिश्रा, खतरा है - पाकिस्तान के यारों को, ग़द्दारों को, फूट डालने वालों को

Unknown Author:
delhi-mla-kapil-mishra-reaction-on-4-judges-press-conference-news

नई दिल्ली: दिल्ली के विधायक कपिल मिश्रा ने कल देश के लोकतंत्र को खतरे में बताने वाले चारों जजों को करारा जवाब दिया है. 

आपको बता दें कि कल चार सुप्रीम कोर्ट के चार जजों ने प्रेस कांफ्रेंस करके जिस तरह से चीफ जस्टिस पर आरोप लगाया उसे देखकर साजिश होने की आशंका जताई जा रही है. इस मामले पर दिल्ली के विधायक  कपिल मिश्रा ने एक ट्वीट के जरिये चारों जजों को लेकर ये ट्वीट किया.
आपको बता दें की कल भारतीय इतिहास में पहली बार सुप्रीम कोर्ट के जजों ने प्रेस कांफ्रेंस कर बवाल मचा दिया और देश के लोकतंत्र को खतरे में बता दिया.

बता दें कि कल सुप्रीम कोर्ट के दूसरे वरिष्ठ जज जे. चेल्मेश्वर की अगुवाई में सुप्रीम कोर्ट के 4 जजों ने मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा के कामकाज से असहमति जताई और देश को लोकतंत्र के खतरे में बता दिया इसमें मुख्यरूप से जे चेल्मेश्वर, रंजन गोगोई, मदन बी लोकुर और कुरियन जोसेफ थे. इन जजों ने चीफ जस्टिस पर तीन आरोप लगाए -

1. चीफ जस्टिस अपनी पसंद के जजों को देते हैं केस 
2. चीफ जस्टिस की वजह से बड़े फैंसले प्रभावित 
3. देश का लोकतंत्र खतरे में है

आपकी जानकारी के लिए बता दें की CJI दीपक मिश्रा 2011 से सुप्रीम कोर्ट में कार्यरत हैं और उन्हें जो काम दिया गया उसे पूरे ईमानदारी से निभाया है. इससे पहले दीपक मिश्र पटना और दिल्ली के चीफ जस्टिस रह चुके है. आज ताज उनके खिलाफ किसी ने भी तानाशाही के आरोप नहीं लगाए.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Delhi

Post A Comment:

0 comments: