योगी की बात को सीरियसली नहीं लिया तो कैराना के इन बदमाशों को यूपी पुलिस ने ठोंक दिया: पढ़ें

up-police-encounter-kairana-badmash-naushad-and-sarwar

अगर आपको याद हो तो उत्तर प्रदेश के कैराना में पिछले साल हिन्दुओ के पलायन का मुद्दा उठा था, पूरे देश में बवाल मचा था, उसके कुछ दिनों बाद जब उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बन गयी तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यानाथ ने कहा था कि उत्तर प्रदेश के सभी बदमाश या तो बदमाशी बंद कर दें या उत्तर प्रदेश छोड़कर चले जाएं.

योगी आदित्यनाथ ने बहुत सीरियस होकर यह ऐलान किया था लेकिन कैराना के बदमाशों मुहम्मद नौशाद और मुहम्मद सरवर ने उनकी बार को सीरियसली नहीं लिया, इन बदमाशों ने बदमाशी जारी रखी, कल उत्तर प्रदेश पुलिस ने इनका एनकाउंटर कर दिया.

पुलिस और बदमाशों के बीच यह मुठभेड़ उत्तर प्रदेश के जनपद शामली के थाना कैराना क्षेत्र में हुई जिसमें दोनों कुख्यात बदमाश मार दिए गए.

मारे गए दोनों बदमाशों पर ईनाम भी था, नौशाद उर्फ़ डैनी पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने 50 हजार का ईनाम रखा तह जबकि हरियाणा पुलिस ने भी 10 हजार रुपये का ईनाम रखा था. वही सरवर पर यूपी पुलिस ने 12 हजार रुपये का ईनाम रखा था.
up-police-encounter-of-kairana-badmash-naushad-and-sarwar
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Uttar Pradesh

Post A Comment:

0 comments: