बुरे फंसे आजम खान, भारतीय सेना का किया घोर अपमान, 2 FIR दर्ज

Two complaints have been registered against Samajwadi Party (SP) leader Azam Khan on Saturday over his controversial remark against the Indian Army.
bhartiya-sena-ka-apman-azam-khan-ke-khilaf-2-jagah-fir-darj

Lucknow, 1 July: भारतीय सेना का अपमान करके आजम खान बुरी तरह फंस गए हैं. उनके खिलाफ 2 जगह FIR फर्ज हो चुकी है, पहली शिकायत लखनऊ के हजरतगंज पुलिस थाने में जबकि दूसरी शिकायत रामपुर सिविल लाइन स्टेशन में दर्ज हुई है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दो दिन पहले आजम खान ने भारतीय सेना का घोर अपमान करते हुए उन्हें रेपिस्ट बता दिया था, अजाम खान ने जो बयान दिया था वैसे ही बयान पाकिस्तान में बैठे आतंकवादी भी देते हैं इसलिए भारत में आजम खान का काफी विरोध हो रहा है.

पढ़ें: क्या कहा था आजम खान ने

उन्होंने कहा - 'मैंने सुना है कश्मीर में हथियार बंद महिला दहशतगर्दों ने फौजी को मारा और लाश से जिस्म का वह हिस्सा काटकर ले गयीं जो हिन्दुस्तान की असल जिन्दगी से पर्दा उठाती है. कई लोग फौजियों का या बेगुनाहों का सर उतारते हैं, कहीं कोई किसी के हाथ काटकर ले जाता है लेकिन इस मौके पर महिला दहशतगर्दों ने फ़ौज के प्राइवेट पार्ट को काटकर अपने साथ साथ ले गयीं, उन्हें हाथ से शिकायत नहीं, सर से शिकायत नहीं, जिस्म के जिस हिस्से से उन्हें शिकायत थी वे उसी काटकर ले गयीं, ये इतना बड़ा सन्देश है जिसे देखकर पूरे हिंदुस्तान को शर्मिंदा होना चाहिए.


आजम खान ने खुद को बताया था BJP की आइटम गर्ल

चौतरफा आलोचना के बाद आजम खान ने खुद को आइटम गर्ल बताते हुए कहा था कि बीजेपी वाले मेरा नाम लेकर ही चुनाव जीतते हैं, मैं उनके लिए आइटम गर्ल के समान हूँ, उन्होंने कहा था कि मुझपर भारतीय सेना का मनोबल तोड़ने का आरोप लग रहा है, मेरे बयान से भारतीय सेना का मनोबल कैसे टूट सकता है, मेरी हैसियत क्या है, आर्मी का मनोबल तो तब टूटा था जब प्रधानमंत्री मोदी पाकिस्तान गए थे.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Uttar Pradesh

Post A Comment:

0 comments: