PM MODI ने की कजाखस्तान के राष्ट्रपति नूरसुल्तान नजरबायेव से मुलाकात

Nursultan Nazarbayev, President of the Republic of Kazakhstan met PM Narendra Modi and discussed ways to expand bilateral ties.
pm-narendra-modi-meet-kazakhstan-president-nursultan-nazarbayev

New Delhi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज कजाखस्तान दौरे पर पहुँच गए हैं, उन्होंने अस्ताना में लैंडिंग कर ली है, यहाँ पर वे Shanghai Cooperation Summit में भाग लेंगे. इससे पहले अस्ताना पहुँचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया.

अस्ताना पहुँचने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कजाखस्तान के राष्ट्रपति नूरसुल्तान नजरबायेव में मुलाकात हुई, दोनों नेताओं ने दोनों देशों के द्विपक्षीय सम्बन्ध मजबूत करचे पर चर्चा हुई.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Shanghai Cooperation Summit में भाग लेने के बाद भारत इस समिट का स्थायी सदस्य बन जाएगा.
इस वर्ष SCO मीटिंग में 40 फ़ीसदी चर्चा इंसानियत पर होगी और 20 फ़ीसदी चर्चा ग्लोबल GDP पर होगी. 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

International

Post A Comment:

0 comments: