चप्पलमार सांसद रवींद्र गायकवाड़ के नाम ने टिकट बुक कराकर उनकी खूब बेइज्जती करा रहे हैं लोग

taja-news-truth-of-ravindra-gailwad-ticket-cancelled-by-air-india

मुंबई, 7 अप्रैल: एयर इंडिया कर्मचारी को चप्पल से पीटने के मामले में शिवसेना सांसद रविद्र गायकवाड़ द्वारा संसद में खेद जताने के अगले दिन शुक्रवार को एयर इंडिया ने एक बार फिर उनका टिकट रद्द कर दिया। विमानन कंपनियों से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, गायकवाड़ ने 17 अप्रैल को दिल्ली से मुंबई के लिए और 24 अप्रैल को मुंबई से दिल्ली के लिए टिकट बुक कराया था, लेकिन दोनों टिकटों को रद्द कर दिया गया।

हालाँकि रवींद्र गायकवाड़ ने अपनी तरफ से बयान जारी करके कहा है कि उन्होंने कोई टिकट बुक कराया ही नहीं है, कुछ लोग मेरी और शिवसेना की छवि खराब करने के लिए खुद से ही टिकट बुक करा रहे हैं. उन्होंने कहा कि संसद का सत्र 13 अप्रैल को ख़त्म हो रहा है तो मैं 17 और 24 अप्रैल को टिकट क्यों कराऊंगा.
ऐसा लगता है कि शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ की बेइज्जती कराने के लिए कुछ लोग उनके नाम से टिकट बुक कर रहे हैं, क्योंकि जब उनके नाम से टिकट बुक किया जाता है तो एयर इंडिया रवींद्र गायकवाड का नाम देखकर टिकट रद्द कर देती है, देखते ही देखते यह खबर मीडिया में सुर्खियाँ बन जाती है और रवींद्र गायकवाड की बहुत बेइज्जती होती है.

फिलहाल खबर आ रही है कि सिविल एविएशन मंत्रालय के आदेश पर एयर इंडिया ने रवींद्र गायकवाड पर से बैन हटा लिया है.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Maharashtra

States

Post A Comment:

0 comments: