सुब्रमनियम स्वामी बोले, राम मंदिर नहीं बनाने दोगे तो 2018 में हमारा राज्यसभा में भी बहुमत होगा

subramanian-swamy-on-ram-mandir-issue
नई दिल्ली, 22 मार्च: सुप्रीम कोर्ट के यु-टर्न लेने के बाद सुब्रमनियम स्वामी नाराज हो गए हैं, स्वामी चाहते थे कि सुप्रीम कोर्ट जल्द से जल्द राम मंदिर मामले का समाधान करे ताकि अयोध्या में भव्य मंदिर बन सके लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने कल कह दिया कि यह संवेदलशील मामला है इसलिए आप लोग आपस में मिल बैठकर इस मुद्दे का समाधान कर लो। 

स्वामी जानते हैं कि मुस्लिम आसानी से मानने वाले नहीं हैं इसलिए उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर समझौता हुआ तो ठीक है, अगर नहीं हुआ तो 2018 में भारतीय जनता पार्टी का राज्य सभा में भी बहुमत हो जाएगा, उसके बाद कानून बनाकर राम मंदिर बनाया जाएगा और फिर कोई रोक भी नहीं पाएगा। 

उन्होने अब गेंद मुस्लिमों और उनके धर्मगुरुओं के पाले में डाल दी है, स्वामी चाहते हैं कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बने और सरयू नदी के उस पार मिस्लिमों के लिए मस्जिद बने, उनका मानना है कि मस्जिद तो कहीं भी बन सकता है लेकिन भगवान राम का मंदिर वहीँ पर बनना चाहिए जहाँ पर वे पैदा हुए थे। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Post A Comment:

0 comments: