दिल्ली गयी तेल लेने, AAP विधायक जरनैल सिंह इस्तीफ़ा देकर गए पंजाब, बादल के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव

aap-mla-jarnail-singh-resign-went-punjab-to-fight-against-badal
aap-mla-jarnail-singh-resign-went-punjab-to-fight-against-badal

नई दिल्ली, 6 जनवरी: दिल्ली वालों ने केजरीवाल और उनके विधायकों को वोट देने से पहले सोचा होगा कि ये लोग दिल्ली में रूककर काम करेंगे और पांच साल तन मन से सेवा करेंगे लेकिन आज राजौरी गार्डन से आप विधायक जरनैल सिंह ने इस्तीफ़ा दे दिया और अपने इलाके को विधायक रहित कर दिया। 

आम आदमी पार्टी (आप) से दिल्ली के विधायक जरनैल सिंह ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए दिल्ली विधानसभा से इस्तीफा दे दिया है। पूर्व पत्रकार सिंह ने आईएएनएस से कहा, "मैंने अपना इस्तीफा गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल को भेज दिया।"

आप ने पंजाब के लांबी विधासभा क्षेत्र से जरनैल सिंह को मैदान में उतारा है, जहां से पंजाब के मुख्यमंत्री बादल पांच बार से विधायक हैं। पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान चार फरवरी को होगा।

जरनैल सिंह पिछले कई महीने से राज्य में आप के लिए सक्रिय रूप से चुनाव प्रचार करते रहे हैं। वह फरवरी 2015 में राजौरी गार्डन विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीते थे।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Delhi

Post A Comment:

0 comments: