Showing posts with label Uttar Pradesh. Show all posts

CBI को झटका, इलाहबाद हाई कोर्ट ने राजेश और नुपुर तलवार को अरुषी-हेमराज मर्डर केस से बरी किया

arushi-hemraj-murder-case-nupur-talwar-rajesh-free-from-all-charges

अरुषी-हेमराज मर्डर केस में आज इलाहबाद हाई कोर्ट ने महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है. अरुषी के पिता राजेश तलवार और माता नुपुर तलवार को दोहरे हत्याकांड के आरोपों से बरी कर दिया है. इस मामले में CBI को बड़ा झटका लगा है क्योंकि उन्होंने अपना जांच में माँ-बाप को दोषी बताया था और CBI कोर्ट ने दोनों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 16 मई 2008 को 14 वर्षीय अरुषी तलवार की उसके बेडरूम में हत्या कर दी गयी थी. उसका गला रेत दिया गया था और सर पर गहरे घाव के निशान थे, पुलिस ने पहले उसके दोस्त हेमराज पर शक जताया था लेकिन दूसरे ही दिन उसकी लाश भी छत से बरामद हुई थी. 

पुलिस पहले से ही यह मानकर चल रही थी कि अरुषी के माता पिता ने ही उसकी हत्या की होगी, उन्होंने अपनी जांच में यही लिखा, बाद यह सीबीआई को इस केस जांच करने का आदेश दिया, उन्होंने भी अपनी जांच रिपोर्ट में दोनों को दोषी माना जिसके बाद गाजियाबाद की CBI कोर्ट ने दोनों को आजीवन कारवार की सजा सुना दी, दोनों को डासना जेल भेज दिया गया.

जेल में रहते हुए उन्होंने फिर से हाई कोर्ट में याचिका डाली, आज इस पर सुनवाई करते हुए दोनों को इस केस से बरी कर दिया गया.

अमित शाह से बोलीं स्मृति ईरानी, 2019 में जिसको भी देंगे टिकट वही पटकेगा राहुल गाँधी को

smriti-irani-said-bjp-will-defeat-rahul-gandhi-in-2019-from-amethi

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आज अमेठी रैली में राहुल गाँधी पर जमकर हमला किया और उनके विकास के दावों की पोल खोल दी. उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी देश विदेश में घूम कर विकास की बातें कर रहे हैं, गुजरात में घूमकर विकास का उपहास उड़ा रहे हैं लेकिन 13 साल से अमेठी से सांसद होते हुए भी वे यहाँ का कोई विकास नहीं करा पाए. वे ना तो किसानों की समस्याएँ दूर कर पाए, ना गरीबों का भला कर पाए और ना ही युवाओं को रोजगार दे सके.

स्मृति ईरानी ने कहा कि राहुल गाँधी इतने वर्षों में अमेठी का विकास नहीं करा पाए लेकिन बीजेपी अमेठी के कोने कोने में विकास पहुंचाएगी. इस अवसर पर अमेठी के विकास के लिए करीब 30 योजनाओं की शुरुआत की गयी और कई कार्यों का लोकार्पण किया गया. स्मृति ईरानी ने कहा कि मैं तब तक अमेठी के लोगों से जुडी रहूंगी जब तक कि यह क्षेत्र भी अन्य क्षेत्रों की तरह विकसित नहीं हो जाता और यहाँ के निवासियों के जीवन में सुधार नहीं हो पाता.

कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी पहुंचे थे. स्मृति ईरानी ने अमति शाह से कहा कि विधानसभा चुनाव में अमेठी की 5 में से 4 सीटों पर कमल का फूल खिला है, अमित भाई आज अमेठी की जनता आपको आश्वस्त करती है कि 2019 में आप किसी को भी टिकट दें, अमेठी के कार्यकर्त्ता और यहाँ की जनता आपको आश्वस्त करते हैं कि 2019 लोकसभा चुनाव में भी यहाँ पर कमल खिलेगा.

स्मृति ईरानी ने कहा कि 2014 में जब नरेन्द्र भाई यहाँ पर आये थे तब अमेठी ने ललकार कर कहा था अमेठी है तैयार, अबकी बार मोदी सरकार, अब 2019 में पुनः यही उद्घोष इसी मैदान से होगा, मैं इस बात का आश्वासन देती हूँ. कार्यक्रम को योगी आदित्यनाथ और अमित शाह ने भी संबोधित किया और कांग्रेस पर जमकर हमला किया.

गुजरात के विकास को पागल बताकर बुरे फंसे राहुल गाँधी, स्मृति ने दिखा दिया अमेठी का 0 विकास

smriti-irani-exposed-rahul-gandhi-amethi-0-developemnt-congress

गुजरात के विकास को पागल बताकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी बुरी तरह से फंस गए हैं क्योंकि बीजेपी नेताओं ने अब उनके संसदीय क्षेत्र अमेठी के 0 विकास को दुनिया को दिखाना शुरू कर दिया है. आज अमेठी की एक रैली में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पार्टी और उनके शाहजादे राहुल गाँधी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मुझे ख़ुशी है कि अमेठी से लोकसभा चुनाव हारने के बाद भी मुझे यहाँ पर काम करने और यहाँ का विकास करने का मौका मिला है. हारने के बाद भी मैंने ठान किया था कि मैं यहाँ के लोगों से तब तक जुडी रहूंगी जब तक अमेठी के कोने कोने में विकास नहीं पहुंचेगा. मुझे बहुत ख़ुशी होती है जब मुझे अमेठी की दीदी बोला जाता है. अगर मैं अमेठी की दीदी बनी हूँ तो दीदी का फर्ज भी निभाउंगी और यहाँ के लोगों के विकास के सपने को पूरी करुँगी.

स्मृति ईरानी ने कहा कि राहुल गाँधी आज देश भर में घूमकर विकास पर भाषण दे रहे हैं लेकिन अपने ही लोकसभा क्षेत्र में विकास नहीं कर पाते. स्मृति ईरानी ने कहा कि यह भगवान की कृपा है और लोकतंत्र की ताकत का कमाल है कि विधानसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत हुई और मुख्यमंत्री के पद पर योगी जी विद्यमान हुए. हमने उनके पास जाकर मात्र एक बार आग्रह किया, हमने उनसे कहा कि कटान की समस्या हजारों लोगों को प्रभावित कर रही है आप इन किसानों की समस्या का समाधान कीजिये.

स्मृति ईरानी ने कहा कि एक कार्यकर्त्ता होने के नाते हमें गर्व है, हमारे नेतृत्व ने हमें पीठ नहीं दिखाई, पीपरी गाँव के लोग कटान की समस्या से परेशान थे, राहुल गाँधी के आगे गुहार लगा लगा कर थक चुके थे लेकिन उन्होंने किसानों की फ़रियाद नहीं सुनी तो किसानों से लोकसभा चुनाव का बहिष्कार कर दिया, जब यह बात मुझे पता चली तो मैंने उन्हें आश्वस्त किया कि हम आपकी जरूर मदद करेंगे. मैं भले ही यहाँ से हार गयी लेकिन उनके बीच गयी और उनकी समस्या का समाधान निकालने का प्रयास शुरू कर दिया लेकिन उस समय यूपी में सपा सरकार थी इसलिए कामयाबी नहीं मिल पायी.

स्मृति ईरानी ने कहा कि जो काम 60 साल में नहीं हो सका था वो योगी सरकार ने सिर्फ 6 महीनें में कर दिखाया और आज पीपरी गाँव का बच्चा बच्चा जानता है कि कटान की समस्या को ख़त्म करने के लिए उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार ने 15 करोड़ रुपये का आवंटन किया है जिसमें से पहली क़िस्त के 1 करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं.

राहुल गाँधी ने अमेठी को सिर्फ वोट की दृष्टि से देखा है

स्मृति ईरानी ने कहा कि राहुल गाँधी ने अमेठी को सिर्फ वोट की दृष्टि से देखा है, यहाँ पर 2011 में कलेक्ट्रेट की घोषणा की गयी लेकिन आज तक कलेक्टर का ऑफिस नहीं बनाया था, यहाँ पर अमेठी से ऊंचाहार रेल लाइन का वादा नेहरु जी ने किया था, इंदिरा जी ने किया, राजीव जी ने किया, 2013 में राहुल गाँधी ने एक फीता भी काट दिया लेकिन भारत के लोकतान्त्रिक इतिहास में पहली बार नरेन्द्र मोदी जब देश के प्रधानमंत्री बने तो पूरा का पूरा सर्वे का काम हुआ और 60 प्रभावित गाँवों को 190 करोड़ रुपये की राशि का आवंटन किया गया.

स्मृति ईरानी ने कहा कि आज अगर राहुल जी मेरी बात सुन रहे हैं तो मैं उनसे कहना चाहूंगी, आप जाकर देश और दुनिया में विकास की बातें करते हैं, खासकर गुजरात में जाकर विकास का उपहास करते हैं, लेकिन कम से कम देश को इतना तो बता दीजिये आज अगर अमेठी में विकास नहीं हुआ है, टीवी का अस्पताल क्यों नहीं शुरू हुआ, बीजेपी में ही यह काम क्यों हो रहा है.

स्मृति इरानी ने कहा कि मैं राहुल जी से कहना चाहती हूँ अमेठी में कलेक्टर का कार्यालय तो छोड़िये, चीफ मेडिकल ऑफिसर का कार्यकाल, जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का भी काम नहीं हुआ, यह सभी काम तब हो रहे हैं जब केंद्र और यूपी में बीजेपी की सरकार आयी है.

राहुल गाँधी विकास नहीं करा सकते क्योंकि इन्हें Amethi से अधिक इटली की याद आती है: CM YOGI

cm-yogi-said-rahul-gandhi-love-italy-more-than-amethi-no-development

आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राहुल गाँधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में जनसभा को संबोधित किया और करीब 30 योजनाओं का शिलान्याश और लोकार्पण किया. योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गाँधी पर जमकर हमला किया.

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और उनके शहजादे राहुल गाँधी अमेठी का इसलिए विकास नहीं कर पाए क्योंकि ये भारत और अमेठी के लोगों से अधिक इटली से प्रेम करते हैं, इन्हें अमेठी से अधिक इटली की याद आती है इसलिए बार बार वहां जाते हैं और महीनों बिताकर वापस आ जाते हैं.

योगी ने कहा राहुल गाँधी इटली तो बार बार जाते हैं लेकिन अमेठी की उन्हें याद नहीं आती, हमारा ये कार्यक्रम एक महीनें पहले ही तय हो गया था लेकिन जैसे ही राहुल गाँधी को इसकी खबर लगी उन्होंने 2 अक्टूबर को फटाफट अमेठी का दौरा तय किया और 4-6 अक्टूबर तक अमेठी में रहे.

योगी ने कहा बहन स्मृति इरानी की वजह से राहुल गाँधी अमेठी दौरे पर आये और अमेठी के लोगों को उन्हें तीन दिनों के लिए देखने का मौका मिल गया.

योगी ने कहा कि मैं बहन स्मृति इरानी को आश्वस्त करना चाहता हूँ कि अमेठी के विकास में कोई कमीं नहीं आने पाएगी, हम अमेठी के साथ साथ पूरे उत्तर प्रदेश का विकास करेंगे.

राहुल गाँधी को अमेठी से उखाड़ फेंकने पहुंचे तीनों धुरंधर, विकास करके करेंगे कांग्रेस को साफ़

cm-yogi-adithanath-smriti-irani-and-amit-shah-reached-amethi-rally

राहुल गाँधी से अमेठी को उखाड़ फेंकने के लिए आज बीजेपी के तीन धुरंधर - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एक बड़ी रैली किया और करीब 30 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्याश किया.

अमेठी को बीजेपी ने दिया विकास का ये तोहफा
  • दिव्यांगों के लिए सुविधा यन्त्र
  • दो अत्याधुनिक बसों का शुभारम्भ जिसमें 20 कंप्यूटर, 2 LED TV, आधार कार्ड, बायोमेट्रिक सिस्टम, वीडियो कांफ्रेंसिंग की सुविधा है.
  • जन-कल्याणकारी योजनाओं का शिलान्याश और लोकार्पण
  • राजकीय क्षय रोग चिकित्सालय गौरीगंज 
  • प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बहादुरपुर
  • प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मुसाफिरखाना
  • रोगी आश्रय स्थल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय
  • आकाशवाणी का FM रेडियो स्टेशन
  • अमेठी कलेक्ट्रेट के आवासीय भवनों का शिलान्याश
  • जिला विद्यालय अमेठी के निरीक्षक के कार्यालय का शिलान्याश
  • मृदा परीक्षण प्रयोगशाला का शिलान्याश
  • गोमती नदी के किनारे कुछ विकास योजनाओं का शिलान्याश

बीजेपी नेताओं का कहना है कि राहुल गाँधी और उनके दादा-परदादा 60 वर्षों से देश पर राज कर रहे हैं, राहुल गाँधी खुद 13 साल से अमेठी के सांसद हैं लेकिन अमेठी देश के सबसे पिछड़े क्षेत्रों में गिना जाता है. बीजेपी ने कहा है कि इस बार अमेठी की जनता से विधानसभा चुनाव में हमें जिताया है इसलिए हम अमेठी का विकास करेंगे और इसे देश के विकसित क्षेत्रों में गिना जाएगा.

राहुल गाँधी को बोले सिद्धार्थनाथ सिंह 'ये बालक बड़ा ही नहीं हो रहा, डायपर में रहना चाहता है’

rahul-gandhi-is-kids-who-want-in-diaper-says-sidharth-nath-singh

उत्तर प्रदेश के स्वास्थय मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी का जमकर मजाक उड़ाया है, उन्होंने कहा कि ये कांग्रेस के दुर्भाग्य है कि ये बालक बड़ा ही नहीं हो रहा है, वो डायपर से बाहर पैर ही नहीं निकालना चाहते. उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी फेक, झूठे, आधारहीन और अनाप शनाप ट्वीट करके खुद ही अपने बालकपन का सबूत दे रहे हैं, उनका शरीर तो बड़ा हो गया है लेकिन दिमाग बड़ा नहीं हुआ है, वे डायपर से पैर निकालना ही नहीं चाहते.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिन पहले वायर न्यूज़ वेबसाइट ने अमित शाह एक बेटे जय शाह की कंपनी और बिजनेस के बारे में एक फेक खबर छापी थी जिसमें उन्होंने लिखा था कि मोदी सरकार आने के बाद Jay Amit Shah की कंपनी का टर्न-ओवर 16000 गुना बढ़ गया. उन्होंने टर्न-ओवर को कमाई बताकर सनसनी फैला दी जबकि टर्न-ओवर अलग होता है और कमाई अलग होती है. कभी कभी किसी कंपनी का टर्न-ओवर लाखों करोड़ में होता है उसके बावजूद भी उन्हें बिजनेस में नुकसान होता है.

उदाहरण के लिए बैंकों का टर्न-ओवर लाखों करोड़ में होता है उसके बावजूद भी वे घाटे में चले जाते हैं. इसी तरह से जय शाह ने लोन लेकिन बिजनेस शुरू किया, उनका टर्न-ओवर तो बढ़ा लेकिन बिजनेस में डेढ़ करोड़ का नुकसान हो गया लेकिन वायर न्यूज़ ने नुकसान नहीं दिखाया बल्कि टर्न-ओवर को 16000 गुना दिखाकर कांग्रेस को मुद्दा दे दिया और राहुल गाँधी ने इसे तुरंत मुद्दा बना लिया.

राहुल गाँधी ने कहा कि नोटबंदी से RBI, किसानों, गरीबों का कोई फायदा नहीं हुआ, सिर्फ एक आदमी को फायदा हुआ है और वो हैं अमित शाह के बेटे जय शाह.

rahul-gandhi-tweet-on-demonetization

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नोटबंदी इसी वर्ष 8 नवम्बर को हुई थी लेकिन जय शाह की कंपनी नुकसान की वजह से उससे पहले ही बंद हो गयी थी इसलिए नोटबंदी से उन्हें फायदा मिलने का सवाल ही नहीं पैदा होता लेकिन राहुल गाँधी ने इसे मुद्दा बना लिया है, भले ही खबर फेक हो.

राहुल गाँधी की इसी हरकत को देखते हुए सिद्धार्थ नाथ सिंह ने उन्हें बच्चा बता दिया जबकि फेक खबर देने वाली वेबसाइट के खिलाफ जय शाह ने अहमदाबाद की अदालत में 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा कर दिया गया है, कल इस केस की सुनवाई होगी.

आज राहुल गाँधी के पिछड़े अमेठी को विकास की कई सौगात देंगे अमित शाह, स्मृति ईरानी और CM YOGI

amit-shah-smriti-irani-cm-yogi-to-visit-amethi-for-development-project

राहुल गाँधी अमेठी से 13 साल से सांसद हैं, 10 साल केंद्र में उनकी सरकार भी थी उसके बावजूद भी अमेठी देश के सबसे पिछड़े क्षेत्रों में गिना जाता है, राहुल गाँधी अपने क्षेत्र का 13 वर्षों में कोई विकास नहीं करवा सके तो देश का कैसे विकास कर पाएंगे, बीजेपी वालों ने इसे मुद्दा बना लिया है, आज बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, स्मृति ईरानी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अमेठी दौरे पर जाएंगे और विकास की कई योजनाओं की शुरुआत करेंगे.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीजेपी नेताओं का यह कार्यक्रम पहले से ही फिट था इसलिए जैसे ही राहुल गाँधी को इसकी खबर लगी, उन्होंने आनन फानन में दो दिनों का अमेठी दौरा प्लान किया और वहां के लोगों से मुलाक़ात की. अमेठी के कई जनसभाओं में राहुल गाँधी ने मोदी पर जमकर हमला बोला.

खैर राहुल गाँधी के अमेठी दौरे से बीजेपी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि अमेठी की बदहाली दुनिया देख रही है, आज बीजेपी नेता अमेठी के लिए विकास की कई योजनाओं की शुरुआत करके दुनिया को बताएंगे कि जिस क्षेत्र का राहुल गाँधी 13 साल में विकास नहीं कर पाए उसका बीजेपी नेता खुद विकास करके दिखाएंगे.

अमेठी में आज बड़ी रैली

आज कई विकास कार्यक्रमों की शुरुआत करने के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

राहुल को अमेठी से भगाना चाहती है BJP

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमेठी से कांग्रेस पार्टी का लगभग खात्मा हो चुका है क्योंकि पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी गरिमा सिंह ने अमेठी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अमिता सिंह को हरा दिया था. अमेठी अब बीजेपी का क्षेत्र बन चुका है इसलिए बीजेपी नेता दिखाना चाहते हैं कि जिस क्षेत्र का विकास राहुल गाँधी नहीं कर सके उसका विकास बीजेपी नेता कर रहे हैं. दरअसल बीजेपी वाले राहुल गाँधी को अमेठी से पूरी तरह से साफ़ कर देना चाहते हैं.

पिछली बार बहुत मुश्किल से जीते थे राहुल गाँधी

पिछले लोकसभा चुनाव में राहुल गाँधी को बीजेपी से बहुत मुश्किल से जीत मिली थी, वोट के लिए उन्हें दर दर की ठोकरें खानी पड़ी थीं, राहुल गाँधी को 408651 वोट मिले थे जबकि स्मृति इरानी को 300748 वोट मिले थे. चुनाव हारने के बाद भी स्मृति ईरानी अमेठी से जुड़ी हुई हैं और वहां के लोगों के संपर्क में हैं, मतलब स्मृति ईरानी हारने के बाद भी अमेठी को अपना क्षेत्र मानकर चल रही हैं और वे राहुल गाँधी से भी अधिक दौरे अमेठी के करती हैं. 

अखिलेश यादव बोले, हमने लैपटॉप बांटा था लेकिन यूपी वाले गाय-गोबर पर वोट दे दिए

akhilesh-yadav-make-fun-of-up-voters-gaay-gobar-par-vote

कल उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लखनऊ में लल्लनटॉप के शो में पहुंचे थे. उन्होने यहाँ पर भी यूपी के मतदाताओं के जमीर पर चोट मार दी. उन्होंने कहा कि हमने यूपी में विकास किया था, हमने एक्सप्रेस-वे बनवाये, हमने सड़कें बनवायीं, हमने युवाओं को लैपटॉप बाँटें लेकिन यूपी वालों ने हमें वोट नहीं दिया, उन्होने गाय-गोबर की बात करने वालों को वोट दे दिया. वे गाय-गोबर वालों के बहकावे में आ गए.

अखिलेश यादव इससे पहले भी कई बार यूपी के मतदाताओं के जमीर पर चोट मार चुके हैं, आपको बता दें कि चुनाव में अखिलेश यादव ने काम बोलता है विज्ञापन चलाया था लेकिन उनके कामों पर किसी ने ध्यान ही नहीं दिया, यहाँ तक कि उनके गढ़ इटावा में भी सपा की बुरी हार हुई.

अब अखिलेश यादव ने फिर से बीजेपी के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है, उन्होंने अगले लोकसभा चुनाव में महागठबंधन से जुडकर मोदी सरकार को उखाड़ने का मन बनाया है, अब देखते हैं कि अखिलेश का मिशन पूरा हो पाता है या नहीं.

महिला ने की शिकायत, चार लोग गन्ने के खेत में ले गए और जबरजस्ती किया मेरे साथ रेप

women-alleged-4-men-gangraped-her-in-muzaffarnagar-up

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक महिला ने कुछ लोगों पर रेप का आरोप लगाया है. महिला ने पुलिस में शिकायत की - चार लोग मुझे जबरजस्ती खींचकर गन्ने के खेत में ले गए और मेरे साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया. वे लोग लगातार मेरे बच्चे को जान से मरने की धमकी दे रहे थे, उन्होंने मेरे पति को भी बाँध दिया और उनको मारा पीटा.
इस मामले में पुलिस ने बताया कि हमने महिला की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली है, महिला की मेडिकल जांच करवायी गयी है और रिपोर्ट का इन्तजार है. उसके पति का भी मेडिकल करवाकर चिकित्सा के लिए भर्ती करा दिया गया है. घटना की जांच जारी है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

युवती ने छेड़ने से रोका तो बदमाशों ने मार दी गोली

up-lucknow-girl-shot-for-resisting-molestation-accused-arrested

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक शर्मनाक खबर आयी है. एक लड़की को बदमाशों ने सिर्फ इसलिए गोली मार दी क्योंकि उसनें छेड़छाड़ से खुद का बचाव किया था, बदमाश उसे छेड़ने का प्रयास कर रहे थे लेकिन युवती ने उन्हें दूर हटने के लिए कहा और उन्हें झटका दे दिया, बस क्या था, बदमाशों ने हथियार निकाला और युवती को गोली मार दी.

यह घटना लखनऊ के मलिहाबाद की है, इस घटना के तुरंत बाद पुलिस हरकत में आ गयी. युवती को तुरंत लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है, उसकी मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. 

इस हमले में पुलिस ने अब तक चार आरोपी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि एक बदमाश फरार है. लड़की BA की छात्रा है. वह पढ़ाई करके घर वापस जा रही थी लेकिन बदमाशों से उसके साथ बदमाशी कर दी.

lucknow-malihabad-girl-shot-for-resisting-molestation-news

बहाने बंद करो मोदी जी, गलती स्वीकार कर लो: राहुल गाँधी

rahul-gandhi-attack-pm-narendra-modi-ask-to-accept-mistake

अमेठी: राहुल गाँधी इस वक्त अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दौरे पर हैं. आज उन्होंने जनता दरबार लगाया और लोगों की समस्याएँ सुनीं, उन्होंने शाम को एक जनसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर हमला बोला. कल प्रधानमंत्री मोदी ने उनकी तुलना महाभारत के शल्य से की थी. मोदी ने कहा था कि UPA-कांग्रेस सरकार में 6 साल में आठ बार GDP 5.7 फ़ीसदी से नीचे आयी थी, उस वक्त इन्होने कुछ नहीं कहा लेकिन हमारी सरकार में सिर्फ एक बार जीडीपी 5.7 फ़ीसदी पर आयी है तो इन्हें बहुत बड़ा खुराक मिल गया है. मोदी ने कहा था कि कुछ लोगों को निराशा फैलाने में बहुत मजा आता है, निराशा फैलाने से रात में नींद अच्छी आती है.

आज राहुल गाँधी ने मोदी की बात का जवाब देते हुए कहा कि मोदीजी की पुरानी आदत है, जब कोई बिगडती अर्थव्यवस्था पर उनसे सवाल पूछता है, किसानों की आत्महत्या, युवाओं की बेरोजगारी पर उनसे सवाल पूछता है तो वे कोई ना कोई बहाना बना देते हैं, यह समय बहाना बनाने का नहीं है, चालाकी दिखाने का नहीं है, उन्हें अपनी गलती माननी चाहिए, उन्हें स्वीकार करना चाहिए कि योजनायें लागू करने में उनसे गलती हुई है.

राहुल गाँधी ने कल भी मोदी से कहा था कि अगर आपसे कुछ नहीं हो पा रहा है तो हमें सत्ता दे दो, हम सिर्फ 6 महीनें में सब कुछ ठीक कर देंगे. आपके पास सिर्फ डेढ़ साल बचे हैं, युवाओं को रोजगार देने के बारे में सोचो, किसानों के बारे में सोचो, यहाँ पर सब कुछ चाइना का है, मोबाइल चाइना का है, हर सामान चाइना का है, कुछ इंडिया में भी बनाओ, मेक इन इंडिया में कुछ नहीं हुआ, अभी भी हर जगह मेड इन चाइना है. बहाने बनाने से काम नहीं चलेगा, करके दिखाओ या सत्ता छोड़ दो.

यूपी के पॉवर मंत्री श्रीकांत शर्मा ने छात्राओं को दिलवायी स्वच्छता की शपथ

up-minister-shrikant-sharma-in-kishori-raman-inter-college-mathura

उत्तर प्रदेश के पॉवर मंत्री श्रीकांत शर्मा आज अपने विधानसभा क्षेत्र मथुरा-वृन्दावन में हैं, सुबह उन्होंने अपने क्षेत्रवासियों की समस्याएँ सुनीं और उनके जल्द निस्तारण के आदेश दिए. इसके बाद उन्होंने मथुरा के किशोरी रमण गर्ल्स इंटर कॉलेज में एक स्वच्छता कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

श्रीकांत शर्मा ने कॉलेज की सभी छात्राओं, अध्यापकों और कर्मचारियों को स्वच्छता की सपथ दिलवायी. मथुरा में 'स्वच्छता ही सेवा सप्ताह' मनाया जा रहा है जिसका आज दूसरा दिन है.

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया हमारा-आपका एक कदम पूरे देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा, यही स्वच्छ और स्वस्थ राष्ट्र का मूलमंत्र है.

shrikant-sharma-latest-news-in-hindi

श्रीकांत शर्मा ने कहा कि मथुरा वृन्दावन को स्वच्छ बनाने में छात्र छात्राएं स्वच्छता के ब्रान्स एंबेसडर बनकर काम करें, ना खुद गन्दगी करें और ना ही दूसरों को करने दें.

उन्होंने यह भी कहा कि हमें मथुरा वृन्दावन को पॉलीथीन मुक्त करना है इसलिए घर से थैला ले जाने के लिए अभिभावकों एवं अन्य को प्रोत्साहित करें. उन्होंने इस अवसर पर नारा दिया 'स्वच्छता में बनेगा नंबर वन, नगर निगम मथुरा वृन्दावन', इस संकल्प को पूरा करने के लिए, आप अपने घर के साथ ही मोहल्ले और शहर को स्वच्छ करने में सहयोग करें.

UP के मुस्लिमों ने कहा, हम नहीं गाना चाहते राष्ट्रगान, इलाहबाद हाईकोर्ट ने कहा 'गाना पड़ेगा'

allahabad-high-court-direct-madarsa-to-singh-national-song

उत्तर प्रदेश से एक बड़ी खबर आयी है. इलाहबाद हाई कोर्ट ने मुस्लिमों की राष्ट्रगान ना गाने की याचिका को खारिज कर दिया है. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मदरसा शिक्षा परिषद ने 11 अगस्त को आदेश दिया था की 15 अगस्त को सभी मदरसों में तिरंगा फहरायें और राष्ट्रगान भी गायें. कार्यक्रमों की वीडियो रिकॉर्डिंग कराने के भी आदेश दिए गए थे लेकिन कुछ लोगों को यह आदेश बुरा लगा तो हाई कोर्ट चले गए.

उत्तर प्रदेश के मुस्लिम इस आदेश की खिलाफत कर रहे थे, कुछ लोगों ने मिलकर इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिका भी डाल दी, कल इस याचिका पर सुनवाई हुई लेकिन मुस्लिमों को झटका देते हुए उनकी याचिका को खारिज कर दिया गया. हाई कोर्ट ने कहा कि राष्ट्रगान का सम्मान करना सभी देशवासियों का कर्त्तव्य है, संविधान में भी राष्ट्रगान गाना जरूर है, यह नियम मदरसों के लिए भी लागू होगा है.

आपको बता दें कि योगी सरकार के इस आदेश की कांग्रेस पार्टी ने भी आलोचना की थी, प्रदेश पार्टी अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा था कि योगी सरकार यूपी को हिन्दुओं और मुसलामानों में बांटना चाहती है, हाई कोर्ट के आदेश के बाद कांग्रेस को इसका स्वागत कर रही है.

मुहर्रम के दौरान UP पुलिस ने BJP वालों को जमकर पीटा, BJP नेता बोले 'हमारी सरकार में ही हमें'

bjp-leader-angry-as-up-police-beaten-them-in-kanpur-muharram

उत्तर प्रदेश में भले ही बीजेपी की सरकार आ गयी हो लेकिन ताजिया वालों से झड़प के बाद उन्हें पहले भी पीटा जाता था और कल मुहर्रम के दौरान ताजिया वालों से झड़प के बाद उन्हें ही पीटा गया. कल ताजिया वालों से झड़प के बाद बीजेपी और बजरंग दल के नेता सड़क पर प्रदर्शन कर रहे थे, इसपर पुलिस ने उन्हें दौड़ा दौड़ा कर पीटा.

कानपुर में हंगामे की शुरुआत ताजिया वालों द्वारा पथराव के बाद शुरू हुई. पुलिस ने बताया कि, मुहर्रम के निर्धारित रूट से ताजिया को आगे बढ़ा दिया गया जिसके बाद तनाव व्याप्त हुआ, जब ताजिया वाले अपने निर्धारित रूट से आगे बढ़ गए तो हिन्दू पक्ष के लोगों ने आपत्ति की और पुलिस ने भी ताजिया वालों को रोका, इसके बाद ताजिया वालों ने पथराव शुरू कर दिया, सड़क पर खड़ी गाड़ियों को भी आग लगा दी. 

kanhur-hindu-muslim-violence-during-muharram

इसके बाद हिन्दू पक्ष के लोगों ने भी ताजिया वालों पर पथराव का जवाब पथराव से दिया. इसके बाद पुलिस ने बीजेपी और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर दिया.

हालत बिगड़ता देखकर स्थानीय बीजेपी विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने पुलिस अफसरों संघ बैठक की, पुलिस ने हालत तो काबू में कर दिया लेकिन पुलिस की पिटाई से बीजेपी कार्यकर्त्ता नाराज हो गए, बीजेपी नेताओं ने कहा कि आज हमारी सरकार रहते हुए हमारी बात नहीं नहीं जा रही है, यहाँ पर हमारी सरकार भी पूरी तरह से फेल नहीं है बल्कि यहाँ के कुछ अधिकारी दूसरी मानसिकता से पीड़ित हैं और वही यह सब करा रहे हैं.

इसके बाद DIG सोनिया सिंह डैमेज कंट्रोल करने के लिए सामने आयीं और उन्होने लाठीचार्ज से इनकार कर दिया. इसके बाद उन्होंने मीडिया के सामने ही जय श्री राम का नारा लगा दिया. उन्होंने कहा कि कहीं कुछ भी नहीं है 'जय श्री राम'. उन्होंने सोचा होगा कि जय श्री राम बोलने से बीजेपी नेता खुश हो जाएंगे और पिटाई भूल जाएंगे.

kanpur-dig-sonia-singh

कांग्रेस ने कहा 'BJP सरकार ने कर डाली लोकतंत्र की हत्या'

congress-up-president-raj-babbar-said-bjp-murder-democracy-amethi

कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार पर लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाया है. कांग्रेस के उत्तर प्रदेश पार्टी अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा कि राहुल गाँधी तीन बार से अमेठी के सांसद हैं, उन्हें अपने लोकसभा क्षेत्र में जाने की इजाजत ना देना लोकतंत्र की हत्या है. 

आपको बता दें कि कल अमेठी प्रशासन ने राहुल गाँधी का अमेठी का तीन दिवसीय कार्यक्रम यह कहते हुए रद्द कर दिया था कि पुलिस त्योहारों की वजह से कानून व्यवस्था में व्यस्त है, इसलिए आप 5 अक्टूबर के बाद ही अमेठी आयें.

राज बब्बर ने ANI से बात करते हुए कहा कि यह सिर्फ बहाना है, बीजेपी का मकसद राहुल गाँधी को अमेठी आने से रोकना है. जब एक सांसद त्योहारों के समय अपने संसदीय क्षेत्र में नहीं जा सकता तो इसे लोकतंत्र की हत्या नहीं तो क्या कहेंगे.

आपको बता दें कि राहुल गाँधी 4-6 अक्टूबर तक अमेठी का दौरा करने वाले थे, प्रशासन ने उन्हें इजाजत नहीं दी है लेकिन कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि राहुल अपने दौरे में बदलाव नहीं करेंगे और तय कार्यक्रम के अनुसार ही अमेठी जाएंगे.

गौ-तस्करी करके फरहान और उसके भाइयों ने कमाये थे ढाई करोड़, योगी सरकार ने छीन ली पूरी संपत्ति

yogi-sarkar-up-police-seized-dhai-crore-propertes-gau-taskar-farhan

उत्तर प्रदेश पुलिस का जबरजस्त एक्शन जारी है, आज मुरादाबाद जिले में गौ-तस्करों की करीब ढाई करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली गयी. मुरादाबाद के जिलाधिकारी ने गैंगस्टर एक्ट के तहत गौ-तस्करों फरहान और उनके भाइयों सारिक और सुभान की संपत्तियों को जब्त कर लिया. DM आनंद कुमार सिंह से आदेश मिलने के तुरंत बाद तहसीलदार ने कोतवाली पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर गौ-तस्करों की संपत्ति और कृषि जमीनों को जब्त कर लिया.

ASP पंकज कुमार पाण्डेय के मुताबिक़, फरहान जो कि मिया सराय के रहता है वह गौ-तस्करी गैंग का हेड है, उसनें पिछले पांच साल में गौ-तस्करी के दम पर भारी भरकर संपत्ति बनाई है, पुलिस ने फरहान और उसके दोनों भाइयों को DM के सुपुर्द कर दिया. एक दो दिन में इनकी संपत्ति को सरकार अपने कब्जे में कर लेगी.

कांग्रेसियों ने की मर्यादा की सभी हदें पार, राहुल-प्रियंका को दिखा दिया प्रेमी-प्रेमिका

rahul-priyanka-premi-premika-poster-viral-on-social-media

उत्तर प्रदेश के प्रयाग के कांग्रेसी नेताओं ने बहुत ही शर्मनाक काम कर दिया है जिसकी हर तरफ चर्चा चल रही है, सोशल मीडिया पर भी यह खबर वायरल हो गयी है. बात दरअसल यह थी कि बाहुबली 2 फिल्म में प्रभास और अनुष्का शेट्टी का प्रेमी प्रेमिका के रूप में पोस्टर काफी वायरल हुआ था, दोनों की जोड़ी भी खूब जमी थी और इस पोस्टर में देखकर दोनों की शादी की ख़बरें भी उड़ी थीं.

कल दशहरा के मौके पर प्रयाग के कांग्रेसी नेताओं ने बाहुबली वाले पोस्टर में प्रभास की जगह राहुल गाँधी को खड़ा कर दिया जबकि अनुष्का शेट्टी की जगह प्रियंका वाड्रा को खड़ा कर दिया जो कि राहुल गाँधी की बहन हैं. मतलब कांग्रेसियों ने एक तरह से बहन को प्रेमिका की जगह पर खड़ा कर दिया. 

कांग्रेसी नेताओं की इस करतूत की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही है, कुछ लोग कह रहे हैं कि कांग्रेसियों को यही संस्कार मिले हैं, इन्हें बहन और प्रेमिका के बीच अंतर ही नहीं दिखता, अगर इन्हें दोनों को साथ में खड़ा करना था तो कोई और पोस्टर बना देते, प्रेमी प्रेमिका के पोस्टर में इन्हें क्यों खड़ा कर दिया.

rahul-priyanka-viral-poster

राहुल गाँधी को 6 अक्टूबर तक नहीं मिली अमेठी दौरे की इजाजत, पढ़ें क्यों

rahul-gandhi-not-get-permission-to-vizit-amethi-till-5-october-2017

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी के लिए अमेठी से बुरी खबर आयी है. प्रशासन ने उन्हें 6 अक्टूबर तक अमेठी दौरे की इजाजत नहीं दी है, प्रशासन ने कहा है कि त्योहारों की वजह से पुलिस और सुरक्षाकर्मी व्यस्त हैं, इस वक्त दशहरा, दुर्गा पूजा, मुहर्रम और 2 अक्टूबर की वजह से राज्य में कई कार्यक्रम हैं जो 6 अक्टूबर तक चलने हैं, पुलिस वालों का पहले ही कार्यक्रम तय है इसलिए 6 अक्टूबर तक आप अमेठी ना आयें, उसके बाद कभी भी अमेठी आ सकते हैं, आपकी सुरक्षा में कोई कमीं नहीं होगी.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमेठी राहुल गाँधी का संसदीय क्षेत्र है, राहुल गाँधी ने अचानक ही अमेठी का दौरा तय किया लेकिन अब उनका दौरा नामंजूर कर दिया गया है, राहुल गाँधी अपने रिस्क पर अमेठी जा सकते हैं. वे 4 अक्टूबर को अमेठी जाने वाले थे और 6 अक्टूबर तक अमेठी में रहकर वहां के लोगों से मुलाकात करेंगे. अब प्रशासन ने उन्हें कार्यक्रम आगे बढ़ाने की सलाह दी है.

कांग्रेस ने लगाया साजिश का आरोप

राहुल को दौरे की इजाजत ना देने को कांग्रेस ने साजिश बताया है. कांग्रेस ने कहा है कि यह सब अमित शाह की वजह से हुआ है, वे 10 अक्टूबर को अमेठी आने वाले हैं इसलिए योगी सरकार नहीं चाहती कि राहुल गाँधी उससे पहले अमेठी का दौरा करें, इसीलिये उन्हें आने से रोक दिया गया. कांग्रेस ने यह भी कहा कि योगी सरकार कितना भी चाहे लेकिन राहुल गाँधी का दौरा तय कार्यक्रम के अनुसार ही होगा. वे चार अक्टूबर को अमेठी जाएंगे.

इस बार योगी दुनिया को दिखाएंगे अयोध्या की दीवाली, सबको कराएंगे त्रेतायुग के राम के दर्शन

up-cm-yogi-adityanth-diwali-celebration-in-ayodhya-confirmed

त्रेतायुग में जब भगवान श्री राम 14 वर्ष के वनवास से वापस लौटे थे तो उनकी अयोध्या नगरी में दीवाली मनायी गयी थी. अयोध्या वालों ने दीवाली की रौशनी से पूरे नगर को रोशन कर दिया था, हर घर में खुशियाँ मनायी गयी थी, उसी की याद में पूरे भारत में आज भी दिवाली मनाई जाती है लेकिन उत्तर प्रदेश में बीजेपी की भी 14 वर्ष बाद वापसी हुई है इसलिए योगी सरकार ने अयोध्या में ठीक उसी तरह से दीवाली मनाने का फैसला किया है जिस प्रकार अयोध्या वालों ने भगवान राम के वापस लौटने पर मनायी थी.

योगी आदित्यनाथ इस बार सभी देशवासियों को त्रेतायुग के राम के दर्शन कराएंगे, दिवाली पर राम 14 वर्ष बाद अयोध्या लौटेंगे, योगी उनका तिलक और राज्याभिषेक करेंगे और दीवाली मनाएंगे. पूरी दुनिया को ऐसा लगेगा ऐसे कि त्रेतायुग में चले गए हों.

कल ही योगी आदित्यनाथ ने इस कार्यक्रम की घोषणा की थी, इस अब कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं, फ़ैजाबाद के DM ने आज से ही काम शुरू कर दिया है. इस कार्यक्रम में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की अयोध्या वापसी की कथा को पूरी तरह से प्रदर्शित करने का प्रयास होगा. योगी के इस कदम से राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास बहुत खुश हैं, उन्होंने कहा कि पूरा संत समाज योगी के इस कदम से खुश है, पहली बार अयोध्या में ऐसा कार्यक्रम होगा.

इस आयोजन में जब 14 वर्ष का वनवास पूरा कर भगवान श्री राम अयोध्या वापस लौटेंगे तो अयोध्या में उनका स्वागत करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं मौजूद होंगे . इसके लिए एक बड़े कार्यक्रम की कार्ययोजना तैयार कर ली गई है और इसके लिए पर्यटन विभाग के अधिकारी अयोध्या पहुंच चुके हैं .यह कार्यक्रम छोटी दीपावली के पर्व पर 18 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा.

भगवान श्री राम के वनवास से अयोध्या वापस लौटते समय नगर की सीमा पर अयोध्या से 10 किलोमीटर दूर नंदीग्राम में प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक भगवान राम की अगवानी कर सकते है और उसके बाद भगवान श्री राम को लेकर भव्य शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए राम नगरी अयोध्या के राम कथा पार्क पहुंचेगी, जहां पर शाम को भगवान का राज्याभिषेक समारोह आयोजित होगा जिसमें अयोध्या के तमाम वरिष्ठ संत-महंत राजनेता शामिल होंगे और भगवान राम का राजतिलक प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे.

मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह बोले, 2019 से पहले बन जाएगा राम मंदिर, पत्थरों की नक्काशी जारी

up-minister-siddharth-nath-singh-said-ram-mandir-made-before-2019

उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि 2019 से पहले उत्तर प्रदेश में राम मंदिर बन जाएगा. उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है क्योंकि अब देश के हालात बदल रहे हैं, पहले जो लोग राम मंदिर का विरोध कर रहे थे वे अब भव्य राम मंदिर का समर्थन कर रहे हैं. शिया वक्फ बोर्ड भी राम मंदिर के समर्थन में खुलकर आ गया है क्योंकि या जमीन शिया वक्फ बोर्ड की है.

सिद्धार्थ नाथ सिंह ने यह अभी कहा कि स्वामी ब्रह्मा योगनान्दा जी ने मोदी के प्रधानमंत्री बनने की भविष्यवाणी की थी और मोदी जी प्रधानमंत्री बन गए, अब स्वामी ने 2019 से पहले राम मंदिर बनने की भविष्यवाणी की है इसलिए उनकी बात जरूर सच होगी.

आपको बता दें कि राम मंदिर का मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है जिसकी सुनवाई की 5 दिसंबर को तय की गयी है, इसके अलावा जुलाई महीनें में ही राम मंदिर निर्माण के लिए तीन ट्रैक लाल पत्थर मांगा लिए गए हैं, विश्व हिन्दू परिषद् भी ईंचें जोड़ने के लिए तैयार है लेकिन अब सिर्फ कोर्ट के फैसले का इन्तजार है.

यह भी रिपोर्ट आयी है कि मंदिर में लगने वाले पत्थरों की नक्काशी का काम भी जोरों पर है, इसका काम काज विश्व हिन्दू परिषद् और राम जन्मभूमि न्यास के संत देख रहे हैं. 5 दिसंबर को जैसे ही राम मंदिर पर फैसला आएगा, मंदिर में ईंटें और पत्थर जोड़ने का काम शुरू हो जाएगा और 2019 से पहले पहले मंदिर निर्माण का काम पूरा हो जाएगा.