कोलकाता पुलिस ने एक यु-ट्यूबर को किया गिरफ्तार, वीडियो में ममता बनर्जी को अपशब्द कहने का आरोप

kolkata-police-arrested-you-tuber-roddur-roy

कोलकाता पुलिस ने प्रसिद्द यु-ट्यूबर Roddur Roy को गोवा से गिरफ्तार कर लिया है, आरोप है कि यु-ट्यूबर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने सीएम ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया। टीएमसी नेता रिजू दत्ता की शिकायत पर युट्यूबर की गिरफ़्तारी हुई है..

इण्डिया टुडे के मुताबिक, पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में टीएमसी नेता रिजु दत्ता ने आरोप लगाया कि 'युट्यूबर रोड्दुर रॉय सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी का इस्तेमाल कर बंगाल को बदनाम किया। अतः इसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाय. बताया जा रहा है कि रोडूर रॉय ने सिंगर केके की मौत पर पश्चिम बंगाल सरकार की आलोचना की थी।  

दो साल पहले, युट्यूबर Roddur Roy पर रवींद्रनाथ टैगोर के गीतों को तोड़-मरोड़ कर लोगों की भावनाओं को आहत करने के आरोप में पुलिस ने मामला दर्ज किया था। फ़िलहाल कोलकाता पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है और ट्रांजिट रिमांड पर गोवा से कोलकाता ले आई है.



 

 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Post A Comment:

0 comments: