जयपुर में सड़कों पर पढ़ी गई जुम्मे की नवाज तो भड़के मेजर पुनिया, गहलोत सरकार पर बोला हमला

major-poonia-tweeted-on-jaipur-road-nawaj

कल रमजान का आखिरी जुम्मा ( शुक्रवार ) था, राजस्थान के जयपुर में रोड जाम करके जुमे की नवाज पढ़ी गई, जिसको लेकर मेजर ( रि. ) सुरेंद्र पुनिया ने गहलोत सरकार पर तुष्टिकरण का आरोप लगाया है, पुनिया ने कहा, हिन्दू त्योहारों पर राजस्थान सरकार ने जगह-जगह धारा 144 लगा दी थी और जयपुर में रोड पर नवाज पढ़ी जा रही है, क्या यही सेकुलरिज्म है.

मेजर ( रि. ) सुरेंद्र पुनिया ने जयपुर में सड़क पर नवाज पढ़ने का एक वीडियो शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, क्या भारत में सब धर्म समान हैं? राजस्थान सरकार ने हिन्दू त्योंहारों पर कई जगह धारा 144 लगाई, शोभायात्राओं और धार्मिक ध्वजों पर पाबंदी भी लगा दी थी कि कहीं दंगे ना हो जायें। आज जयपुर की आम सड़कों पर नमाज़ पढ़ी जा रही है, सब चुप, सबकी आँखें बंद..क्यों? यह कैसा सेक्युलरिज़म है?

आपको बता दें कि इसी महीनें रामनवमी से पहले राजस्थान के कई जिलों में धारा 144 लगा दी गई थी, अशोक गहलोत सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक़, कोटा, बीकानेर, जोधपुर और अजमेर सहित कई जिलों में धारा 144 लगाई गई थे, किसी धार्मिक चिन्ह के झण्डे लगाना, DJ बजाना अपराध की श्रेणी में आएगा। 


फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Post A Comment:

0 comments: