खरगोन में रामनवमी पर निकाली गई शोभायात्रा पर पथराव करने वाले शांतिदूतों के घरों पर चला बुलडोजर

madhya-pradesh-gov-take-action-against-stone-pelter

मध्यप्रदेश के खरगोन शहर में रामनवमी पर हिन्दुओं द्वारा निकाली गई शोभायात्रा पर अराजकतत्वों ने पथराव किया और आगजनी की घटना को अंजाम दिया। अब मध्यप्रदेश सरकार ने उपद्रवियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेना शुरू कर दिया है, इसी कड़ी में आज प्रसाशन ने आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलवा दिया। 

श्रीराम नवमी पर रविवार को निकलने वाली शोभायात्रा पर पथराव के बाद रात भर शहर में कई स्थानों पर आगजनी व पथराव की घटनाएं हुई। पथराव की घटनाओं में खरगोन एसपी सिद्धार्थ चौधरी व टीआई बनवारी मंडलोई सहित करीब आठ पुलिसकर्मी घायल हुए। सोमवार को डीआईजी तिलक सिंह ने एसपी के पैर में गोली लगने की पुष्टि की। 

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने खरगोन में उपद्रव को लेकर कहा कि खरगोन में दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है। दंगाई छोड़े नहीं जाएंगे, उन पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। मध्य प्रदेश की धरती में दंगाइयों के लिए कोई स्थान नहीं है। खरगोन में दंगाई चिह्नित कर लिए गए हैं, जिन्होंने पत्थर चलाए है, संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है, उनको दंडित तो करेंगे ही साथ में सार्वजनिक या निजी संपत्ति के नुकसान की वसूली भी करेंगे। 

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जानकारी दी कि पथराव करने वाले 77 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है. खरगोन के जिलाधकारी अनुग्रह पी ने कहा कि पूरे शहर में सीआरपीसी की धारा 144 (चार या अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध) लगा दी गई है। उन्होंने कहा, "शहर के तालाब चौक और तवड़ी समेत तीन इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है।" 

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि खरगोन के गुनहगारों से निपटा जाएगा, वहां जिन घरों से पत्थर आए हैं, उन घरों को पत्थर का ढ़ेर बनाएंगे। मध्य प्रदेश में कानून का राज है और सांप्रदायिक सौहार्द को किसी कीमत पर बिगड़ने नहीं दिया जाएगा। 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Post A Comment:

0 comments: