जिग्नेश मेवानी को असम पुलिस ने अहमदाबाद से किया गिरफ्तार

assam-police-arrested-jignesh-mevani

गुजरात के कांग्रेस नेता और वडगाम के विधायक जिग्नेश मेवाणी को असम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मेवानी को पुलिस ने बुधवार रात करीब साढ़े 11 बजे पालनपुर सर्किट हाउस से गिरफ्तार किया। इण्डिया टुडे के मुताबिक, जिग्नेश मेवाणी की गिरफ्तारी की खबर की पुष्टि उनके समर्थकों ने की। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस नेता को गिरफ्तार करते समय पुलिस के पास एफआईआर की कॉपी नहीं थी. जिग्नेश मेवाणी को पुलिस पहले अहमदाबाद  लेकर गई है. वहां से असम ले जाया जा रहा है. 

मेवाणी को अहमदाबाद ले जाया गया है, जहां से उन्हें गुवाहाटी ले जाये जाने की खबर है. जिग्नेश मेवाणी के समर्थकों के मुताबिक असम पुलिस की टीम ने असम में दर्ज मामले के सिलसिले में उन्हें गिरफ्तार किया है. जिग्नेश मेवाणी ने कहा कि मेरे किसी ट्वीट के सिलसिले में मुझे गिरफ्तार किया गया है.

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Post A Comment:

0 comments: