अमृतसर में BSF कैम्प में चली गोली, 5 जवान शहीद

firing-in-bsf-camp-amritsar

अमृतसर के खासा गांव में बीएसएफ के मेस में गोलियां चलने से पांच बीएसएफ जवान शहीद हो गए हैं, गोलीबारी करने वाले कांस्टेबल सहित सीमा सुरक्षा बलों (बीएसएफ) के पांच जवानों के शहादत की खबर है..अमृतसर में बीएसएफ मेस के अंदर गोलियां चलाने वाले बीएसएफ कांस्टेबल की भी मौत हो गई है। घायल जवानों में एक की हालत गंभीर बनी हुई है.

इण्डिया टुडे के मुताबिक़, बीएसएफ के चार जवानों के शव अस्पताल पहुंच चुके हैं। घटना में कई अन्य लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। बीएसएफ अधिकारियों ने एक बयान में कहा, "एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में पांच बीएसएफ जवानों की मृत्यु हो गई है, यह घटना क्यों हुई, इसके लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है।" घायलों को गुरु नानक देव अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक़, BSF कैम्प में जवान Satteppa SK ने अपने 5 साथियों पर गोलियाँ चलायी और फिर खुद को गोली मारी। इस हादसे में Satteppa समेत 5 जवान मारे गये और एक जवान गंभीर रूप से घायल है। 


फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Post A Comment:

0 comments: