योगी सरकार ने बदला झांसी रेलवे स्टेशन का नाम, जानिए अब क्या है नया नाम?

Rahul Singh Author:

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदल दिया है। अब यह रेलवे स्टेशन वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जाएगा। अंग्रेजों के खिलाफ लड़ने वाली झांसी की रानी लक्ष्मीबाई 18 जून, 1858 को ग्वालियर में ब्रिटिश सेना के साथ युद्ध में शहीद हो गई थीं। अब उनकी याद में योगी सरकार ने स्टेशन का नाम उन्हीं के नाम पर रखने का फैसला किया है।

BJP के राज्यसभा सांसद प्रभात झा समेत कई स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कुछ साल पहले झांसी में हुई रेलवे बैठक में झांसी का नाम रानी लक्ष्मीबाई के नाम पर रखने की मांग की थी.

रेलवे ने गृह मंत्रालय की सहमति और मंजूरी लेकर प्रक्रिया शुरू की थी और अब यूपी सरकार से भी मंजूरी मिल गई है. झांसी सांसद अनुराग शर्मा ने कहा कि यह बुंदेलखंड के लोगों के लिए गर्व की बात है. स्टेशन कोड तदनुसार बदला जाएगा. इससे पहले मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन कर दिया गया था. कई शहरों का नाम भी योगी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने बदल दिया.

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Post A Comment:

0 comments: