नीति आयोग ने जारी की रिपोर्ट, जानिये भारत का कौन सा राज्य सबसे ज्यादा गरीब है

तस्वीर साभार - टाइम्स नाउ 
नीति आयोग की पहली बहुआयामी गरीबी सूचकांक (MPI) रिपोर्ट के अनुसार, बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश भारत के सबसे गरीब राज्यों में हैं, झारखंड, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बाद बिहार में कुपोषित लोगों की संख्या सबसे अधिक है। मातृ स्वास्थ्य से वंचित आबादी के प्रतिशत, स्कूली शिक्षा से वंचित आबादी का प्रतिशत, स्कूल में उपस्थिति और खाना पकाने के ईंधन और बिजली से वंचित आबादी के प्रतिशत के मामले में भी बिहार सबसे खराब स्थान पर है।

केरल (0.71 प्रतिशत), गोवा (3.76 प्रतिशत), सिक्किम (3.82 प्रतिशत), तमिलनाडु (4.89 प्रतिशत) और पंजाब (5.59 प्रतिशत) ने पूरे भारत में सबसे कम गरीबी दर्ज की है और सूचकांक में सबसे नीचे हैं। केंद्र शासित प्रदेशों में दादरा और नगर हवेली (27.36 प्रतिशत), जम्मू और कश्मीर, और लद्दाख (12.58), दमन और दीव (6.82 प्रतिशत) और चंडीगढ़ (5.97 प्रतिशत) में सबसे गरीब केंद्र शासित प्रदेश हैं।

रिपोर्ट के अनुसार भारत का राष्ट्रीय बहुआयामी गरीबी सूचकांक का माप, ऑक्सफोर्ड गरीबी और मानव विकास पहल (ओपीएचआई) और संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) द्वारा विकसित विश्व स्तर पर स्वीकृत और मजबूत कार्यप्रणाली के आधार पर बनाया गया है। इसमें गरीबी मापने के लिए कई चीजों को ध्यान में रखा गया है।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Post A Comment:

0 comments: