नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया आज भाजपा के हो जाएंगे। वह 12.30 बजे दोपहर भाजपा चीफ जेपी नड्डा की उपस्थिति में भाजपा का दामन थामेंगे और एक नयी पारी की शुरुआत करेंगे।
यह भी खबर आ रही है कि भाजपा जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार करे ज्योतिरादित्य सिंधिया को कैबिनेट में जगह देगी और उन्हें कोई बड़ा मंत्रालय मिलेगा।
अगर बात करें मध्य प्रदेश कांग्रेस सरकार की तो वहां पर 22 कांग्रेसी विधायकों का इस्तीफ़ा देने के बाद कांग्रेस की सरकार अल्पमत में आ गयी है। कांग्रेस ने अपने 92 विधायकों को जयपुर के किसी होटल में छिपा दिया है। बहुमत सहित करने के लिए कांग्रेस भाजपा विधायकों पर डोरे डाल रही थी इसलिए भाजपा ने अपने सभी विधायकों को गुरुग्राम के होटल में छिपा दिया है।
भाजपा में शामिल होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया को पहले राज्य सभा सीट दी जाएगी और उसके बाद ही मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा, यह भी हो सकता है कि ज्योतिरादित्य को पहले मंत्रिमंडल में शामिल कर लिया जाए और बाद में उन्हें राज्य सभा सदस्य बनाया जाए।
Post A Comment:
0 comments: