कमाने का नायाब तरीका, पुलिस की वर्दी पहनकर वसूली करता था युवक

A fake policeman has been nabbed by Delhi Police from Jyoti Nagar. The accused used to extort money from shopkeepers & those consuming alcohol in open areas of Northeast Delhi
youth-arrested-in-jyoti-nagar-delhi-in-fake-police-costume

नई दिल्ली: आजकल दुकानों पर पुलिस और सेना की वर्दियां बहुत कम पैसे में मिल जातीं हैं जिसका कुछ लोग जमकर फायदा उठाते हैं। देश में समय समय पर नकली पुलिसवाले पकडे जाते हैं। दिल्ली में भी ऐसा ही एक मामला सामने आ रहा है जहाँ ज्योतिनगर पुलिस ने एक युवक को पकड़ा है जो पुलिस की वर्दी पहन दुकानदारों से वसूली कर रहा था।

ANI की खबर के अनुसार दिल्ली के ज्योति नगर में एक युवक पुलिस की फर्जी वर्दी पहनकर दुकानदारों से वसूली करता था और जो लोग खुले में शराब पीते पकडे जाते थे उनसे भी वसूली करता था. पुलिस ने इस युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Delhi

Politics

Post A Comment:

0 comments: