बेकार हुई अहमद पटेल की भागदौड़, BJP, NPP, UDP और HSPDP ने किया मेघालय में सरकार बनाने का दावा

MLAs from NPP, UDP, BJP and HSPDP arrived at Governor House in Shillong, Konrad Sangama would be Meghalaya Chief Minister
mlas-bjp-npp-udp-hspdp-meet-governor-to-make-meghalaya-government

शिलोंग, 4 मार्च: मेघालय में सबसे अधिक सीटें जीतने के बाद भी कांग्रेस की मेहनत बेकार हो गयी है, यही नहीं कांग्रेसी नेता अहमद पटेल की भागदौड़ भी बेकार हो गयी है क्योंकि बीजेपी और उनकी सहयोगी पार्टियों ने राज्य पाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा किया है.

कुछ देर पहले BJP, NPP, UDP और HSPDP के विधायक एक होकर राज्य पाल के पास पहुंचे और सरकार बनाने का दावा पेश किया, NPP पार्टी के कोनराड संगम मेघालय के मुख्यमंत्री होंगे. 6 मार्च को उनका शपथग्रह होगा.

कोनराड संगम ने कहा कि गठबंधन की सरकार चलाना बहुत मुश्किल होता है लेकिन हमारे सभी साथी और विधायक सरकार को पूरा सहयोग देने को तैयार हैं. हमारी सबसे पहली प्राथमिकता नागा समस्या को सोल्व करने की है और प्रधानमंत्री मोदी भी इस विषय में गंभीर हैं.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Post A Comment:

0 comments: