नार्थ ईस्ट में बीजेपी की बढ़ी ताकत, नागालैंड में बहुमत की तरफ, त्रिपुरा में CPIM को कड़ी टक्कर

election-result-2018-bjp-winning-meghalay-tripura-fight-with-cpim

नई दिल्ली, 3 मार्च: आज नार्थ ईस्ट में कुछ राज्यों के चुनाव रिजल्ट आ रहे हैं जिसमें बीजेपी को उम्मीद के मुताबिक़ सफलता नहीं मिल रही है लेकिन उसकी ताकत जरूर बढ़ रही है.

त्रिपुरा में बीजेपी वहां की सत्ताधारी पार्टी CPIM को कड़ी टक्कर रे रही है, दोनों बराबरी पर हैं, कुल 60 सीटों  में बीजेपी और CPM बराबरी पर चल रही हैं जबकि कांग्रेस 3 सीटों पर आगे है.

नागालैंड में बीजेपी को श्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है, अब तक बीजेपी 13 सीटों पर आगे चल रही है, वहां पर कांग्रेस का सूपड़ा साफ़ होता दिख रहा है जबकि स्थानीय पार्टी NPF 6 सीटों पर आगे चल रही है.

मेघालय में भी सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस की हार होती दिख रही है, पूर्व लोकसभा स्पीकर पीएस संगमा के बेटे की पार्टी NPP सबसे आगे चल रही है, वहां पर बीजेपी कांग्रेस से पीछे है.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Post A Comment:

0 comments: