कांग्रेस पार्टी के लिए शर्मनाक खबर, त्रिपुरा के बाद नागालैंड में भी 0 पर आउट, समूल नाश हो गया

congress-party-win-0-seats-in-tripura-and-nagaland-election-2018

नई दिल्ली, 3 मार्च: आज कांग्रेस पार्टी के लिए निहायत ही शर्मनाक खबर है. एक समय पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक सिर्फ कांग्रेस का राज था, भारत के कोने कोने में कांग्रेस का राज था लेकिन आज हालत यह हो गयी है कि कई राज्यों के चुनाव में वह 0 पर आउट हो रही है.

आज त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड के चुनावी नतीजे आये हैं जिसमें कांग्रेस पार्टी दो राज्यों में 0 पर आउट हो गयी है. त्रिपुरा और नागालैंड में कांग्रेस को 0 सीटें मिली हैं. मेघालय से जरूर कांग्रेस के लिए राहत की खबर है लेकिन वहां पर भी उसकी सरकार उखड गयी है, उसे अपनी सरकार बचाने के लिए 30 सीटें चाहियें थी लेकिन अब तक उसे सिर्फ 22 सीटें मिली हैं. मेघालय से कांग्रेस उखड गयी है.

कुल मिलाकर कहें तो तीनों राज्यों से कांग्रेस मुक्त हो गयी है, दो राज्यों में उसका समूल नाश हो गया है. दो राज्यों त्रिपुरा और नागालैंड में बीजेपी को बहुमत मिल रहा है जबकि मेघालय में बीजेपी की सहयोगी पार्टियों की सरकार बन रही है.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Post A Comment:

0 comments: