बदमाशों के अलावा अवैध हथियार बनाने वाली फक्ट्रियों का भी एनकाउंटर कर रही है UP पुलिस

up-police-seized-illegal-weapon-factory-in-buland-shahar-news

बुलंद शहर: उत्तर प्रदेश के पुलिस अफसर बदमाशों का एनकाउंटर करने के अलावा बदमाशों के हाथों में हथियार देने वाली अवैध हथियार फैक्ट्रियों पर भी कार्यवाही कर रही है. आज बुलंद शहर में एक अवैध हथियार फैक्ट्री को सीज किया गया.

उत्तर प्रदेश के पश्चमी जिले आतंक के अड्डे बन गए थे और अब तक 11 महीने में हुए लगभग 1250 एनकाउंटर के 1000 से ज्यादा एनकाउंटर इन्ही आधा दर्जन जिलों में हुए हैं और 37 में से मारे गए आधे से ज्यादा बदमाश इन्ही जिलों से हैं। 

प्रदेश की पुलिस इन बदमाशों को पकड़कर उनसे पूछताछ करके अवैध हथियार बनाने के कारखाने में पकडे जा रहे हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक़ बुलंद शहर में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई है। बुलंशहर के थाना खानपुर पुलिस ने इस फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस के मुताबिक 02 शातिर अभियुक्त भारी मात्रा में बने-अधबने तमंचे व पिस्टल एवं उपकरण बरामद हुए हैं। दोनों आरोपियों से पूंछतांछ जारी है।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Uttar Pradesh

Post A Comment:

0 comments: