बदमाशों के लगातार एनकाउंटर से दुखी हुई सपा, बोली, लाठी-गोली की ये सरकार नहीं चलेगी, नहीं चलेगी

Members of Samajwadi Party protest against BJP Government over present law and order in the state
samajwadi-party-protest-against-up-law-and-order-yogi-sarkar

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में जब से योगी सरकार बनी है तब से बदमाशों का एनकाउंटर शुरू हो चुका है, अब तक करीब 36 बदमाशों का एनकाउंटर हो चुका है जबकि सैकड़ों लोग घायल हुए हैं और जेल की सजा काट रहे हैं. योगी सरकार ने सरकार में आने के बाद ही बदमाशों को चेतावनी दे दी थी कि या तो बदमाशी छोड़ दो या यूपी छोड़कर चले जाओ. जिस बदमाश ने योगी की बात नहीं मानी उसका या तो एनकाउंटर हो गया या जेल भेज दिया गया है.

योगी सरकार के एनकाउंटर अभियान से विपक्षी समाजवादी पार्टी परेशान है, कल उन्होंने जबरदस्त विरोध किया और विधानसभा को चलने नहीं दिया, उन्होंने अपने साथ तख्तियां ले रखी थीं जिसमें लिखा था - लाठी-गोली की ये सरकार नहीं चलेगी, नहीं चलेगी.
सपाइयों के इस प्रकार से प्रदर्शन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाराज दिखे, उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के सदस्यों के व्यवहार अलोकतांत्रिक है, ऐसा लगता है कि इन लोगों ने सत्र को ना चलने देने का प्लान बना रखा है, यह जाहिर करता हिया ये राज्य में अराजकता फैलाना चाहते हैं. 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Uttar Pradesh

Post A Comment:

0 comments: