कांग्रेसियों को बोले पीएम मोदी, मेरी और भाजपा की बुराई करते करते आप भारत की बुराई करने लगते हैं

PM Narendra Modi slams congress in Rajya Sabha while speaking on President motion of thanks
pm-narendra-modi-slams-congress-in-rajya-sabha-criticize-bjp-not-india

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज राज्य सभा में भाषण दिया और विपक्ष के सवालों का जवाब दिया. मोदी ने कांग्रेस पर चुन चुन कर हमले किये. मोदी ने कांग्रेस से कहा कि हम 9 लिखते हैं तो आपको 6 दिखता है क्योंकि आप विपक्ष में बैठे हैं.

मोदी ने कहा कि हमारा देश Ease of Doing Business की रैंकिंग में सुधार करता है लेकिन आपको ख़ुशी नहीं होती. यही नहीं आप रेटिंग एजेंसियों को भी गलत बोलने लगे हैं. यह सही नहीं है.

मोदी ने कहा कि आप मेरे कितने भी बात नोचिए, मेरी आलोचना करने का आपको पूरा हक है, आज भाजपा की भी आलोचना कीजिये, आपको पूरा हक है लेकिन आज भाजपा की आलोचना करते करते भारत की आलोचना करने लगते हैं. 

आप मोदी पर हमला बोलते बोलते हिंदुस्तान पर हमला बोल देते हैं. राजनीति में भाजपा और मोदी के खिलाफ बोलना आपका हक है, आपको करना भी चाहिए, लेकिन आप मर्यादा लांघ देते हैं, जिसकी वजह से देश का बहुत नुकसान होता है.

मोदी ने कहा कि आप कभी स्वीकार नहीं कर पाएंगे कि यहाँ पर हमारे जैसे लोग बैठें, आप की पीड़ा हम समझ सकते हैं लेकिन मेहरबानी करके देश का नुकसान हो, देश की दुनिया में बदनामी हो, ऐसा काम मत कीजिये.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Politics

Post A Comment:

0 comments: